क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अफगानिस्‍तान: अमेरिका ने तालिबान पर की एयर स्‍ट्राइक, 11 दिन बाद लिया हमले का बदला

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका ने तालिबान के लड़ाकों पर हवाई हमले किए हैं। बुधवार को हुए इन हमलों को अफगानिस्‍तान के हेलमंद प्रांत में अंजाम दिया गया है। अमेरिकी सेना के प्रवक्‍ता की तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि की गई है। यह हमला अफगान बलों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के 11 दिन बाद हुआ है। आपको बता दें कि सोमवार को ही तालिबान ने अमेरिकी सेना के साथ हुए शांति समझौते को 48 घंटों के बाद ही खत्‍म करने का ऐलान किया है।

taliba-us-agreement-300

यह भी पढ़ें-जोर-शोर से हुआ था तालिबान से जो समझौता वो 48 घंटे में ही क्यों तार-तार हुआ?

अफगान सुरक्षाबलों को बना रहे थे निशाना

अफगानिस्‍तान में अमेरिकी सेना के प्रवक्‍ता सनी लेगिट्ट ने ट्वीट कर हमले की जानकारी दी। उन्‍होंने लिखा है, 'अमेरिका ने चार मार्च को हेलमंउ के नाहर-ए-सरज में हवाई हमलों में तालिबानी लड़ाकों को निशाना बनाया है। ये ऐसे लड़ाके हैं जो लगातार चेक प्‍वाइंट्स पर अफगान सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे थे।'तालिबान ने 29 फरवरी को अमेरिका के साथ हुए अफगान शांति समझौते को मानने से इनकार कर दिया है। तालिबान ने अपने गढ़ कंधार प्रांत के दो जिलों में स्थित पांच पुलिस पोस्‍ट्स को निशाना बनाया और इसके साथ ही इस समझौते को मानने से इनकार कर दिया है। अमेरिका और तालिबान के बीच जो शांति समझौता हुआ था, उसका मकसद अफगानिस्‍तान में शांति कायम करना था। जो वजह सामने आ रही है कि उसके मुताबिक अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति अशरफ घनी ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया है कि उनके देश की जेलों में बंद 5000 तालिबानी लड़ाकों को रिहा किया जाएगा। तालिबान ने अपने लड़ाकों को आदेश दिया है कि वह अफगान आर्मी और पुलिस बलों पर हमले करे। इस आदेश के बाद माना जा रहा है कि तालिबान ने आधिकारिक तौर पर साइन डील को खत्‍म करने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। अमेरिका और तालिबान के बीच बड़ी मशक्‍कत से डील साइन हुई थी।

Comments
English summary
US hits Taliban fighters with an air strike.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X