क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत के खिलाफ F-16 के प्रयोग के बाद पाकिस्‍तान ने तोड़ा अमेरिका से किया वादा, डोनाल्‍ड ट्रंप लेंगे एक्‍शन

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी फाइटर जेट एफ-16 को जबसे रूसी फाइटर जेट मिग-21 ने गिराया है, पाकिस्‍तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब अमेरिका इस बात की जांच करने में जुटा है कि आखिर पाकिस्‍तान ने भारत के खिलाफ इन जेट्स का प्रयोग क्‍यों किया? पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोवाल ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के एनएसए जॉन बोल्‍टन से फोन पर बात की थी। बोल्‍टन से बात करने के साथ ही डोवाल ने अमेरिका को ऐसे सुबूत सौंपे थे जिनसे यह साफ होता था कि जम्‍मू कश्‍मीर में पाकिस्‍तान एयरफोर्स के फाइटर जेट एफ-16 दाखिल हुए थे और एक एफ-16 को इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के जेट मिग-21 ने ढेर कर दिया था।

यह भी पढ़ें-खतरनाक इजरायली बम स्‍पाइस 2000 से लैस होगा फाइटर जेट सुखोई, निशाने पर जैश के ठिकानेयह भी पढ़ें-खतरनाक इजरायली बम स्‍पाइस 2000 से लैस होगा फाइटर जेट सुखोई, निशाने पर जैश के ठिकाने

मसले पर ट्रंप प्रशासन की करीबी नजर

मसले पर ट्रंप प्रशासन की करीबी नजर

अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से बुधवार को एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन इस बात पर करीब से नजर रख रहा है कि पाकिस्‍तान ने 27 फरवरी को भारत के एयरस्‍पेस में उल्‍लंघन किया जब उसकी वायुसेना के जेट एफ-16 जम्‍मू कश्‍मीर में दाखिल हुए। विदेश विभाग की मानें तो ऐसा करके पाकिस्‍तान ने उस समझौते का उल्‍लंघन किया है जिसमें इन जेट्स के प्रयोग की सीमा निर्धारित की गई थी। विदेश विभाग के डिप्‍टी स्‍पोक्‍सपर्सन रॉबर्ट पलाडिनो ने कहा, 'हमनें ऐसी रिपोर्ट्स देखी हैं और इस पर करीब से नजर रख रहे हैं।'

आतंकी संगठनों को बैन करे पाक

आतंकी संगठनों को बैन करे पाक

उन्‍होंने आगे कहा कि अभी वह इस मामले पर कुछ भी स्‍थायी तौर पर नहीं कह सकते हैं लेकिन यह एक नीतिगत मुद्दा है। रॉबर्ट की मानें तो सार्वजनिक तौर पर इस कोई टिप्‍पणी नहीं होगी कि पाकिस्‍तान के साथ जेट्स को लेकर किस तरह द्विपक्षीय समझौता हुआ था क्‍योंकि यह अमेरिकी रक्षा तक‍नीक से जुड़ा मसला है। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि दूसरे देशों के साथ इस पर क्‍या बात हुई है, इस पर भी कुछ नहीं कहा जाएगा। रॉबर्ट के मुताबिक अमेरिका इस पर नजर रखे हुए है और आगे भी इस मामले पर नजर रखेगा। विदेश विभाग की ओर से एक बार फिर पाकिस्‍तान से कहा गया है कि वह अपनी सरजमीं पर मौजूद आतंकी संगठनों पर बैन लगाए।

मिग ने ढेर किया एफ-16

मिग ने ढेर किया एफ-16

27 फरवरी को एक असफल प्रयास के तहत पाकिस्‍तान के फाइटर जेट्स जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी स्थित सुंदरबनी तक आ गए थे। इस दौरान आईएएफ के मिग-21 ने पाक एयरफोर्स के फाइटर जेट एफ-16 को ढेर कर दिया था। एफ-16 को विंग कमांडर अभिनंदन ने ढेर किया था। उनका मिग भी क्रैश हो गया था। इस पूरे मिशन में विंग कमांडर अभिंनदन पाकिस्‍तान की सीमा में गिर गए थे। उन्‍हें पाक सेना ने पकड़ लिया था और फिर 59 घंटों के बाद उन्‍हें पाकिस्‍तान ने देश वापस भेजा था।

आईएएफ ने दिए सुबूत

आईएएफ ने दिए सुबूत

आईएएफ की ओर से उस मिसाइल का कुछ हिस्‍सा भी दिखाया गया जो एफ-16 में फिट थी। अमराम मिसाइल जिसे एफ-16 से दागा गया था, उसके हिस्‍से ने साफ कर दिया था कि पाक के जेट्स भारत की सीमा में आए थे। इस्‍लामाबाद स्थित अमे‍रिकी दूतावास की ओर से भी रविवार को बयान जारी कर कहा गया था कि उन रिपोर्ट्स की जांच की जा रहर है जिसमें एफ-16 के प्रयोग से भारतीय पायलट पर हमले की बात कही जा रही है। दूतावास का कहना था कि ऐसा करके पाक ने अमेरिकी समझौते का उल्‍लंघन किया है। पाकिस्‍तान की ओर से एफ-16 जेट्स के प्रयोग की बात से इनकार कर दिया था।

Comments
English summary
US following up Pakistan's use of F-16 against India, violating arms agreement after Ajit Doval called President Donald Trump's NSA John Bolton.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X