क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी को थैंक्यू बोलते हुए, मेलानिया ने हसबैंड ट्रंप को POTUS क्यों लिखा?

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका की फर्स्‍ट लेडी भी अपने पति और राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ 24 और 25 फरवरी को भारत आने वाली हैं। राष्‍ट्रपति बनने के बाद यह ट्रंप का पहला भारत दौरा है और उन्‍हें आमंत्रित करने पर मेलानिया ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थैंक्‍यू कहा है। राष्‍ट्रपति और फर्स्‍ट लेडी का पहला पड़ाव गुजरात का अहमदाबाद होगा और यहां पर उनके भव्‍य स्‍वागत के लिए तैयारियां चल रही हैं।

melania-trump

यह भी पढ़ें-ट्रंप के लिए बन रही 7 फीट ऊंची दीवार, ताकि दिखाई ना दे झुग्गियों का अंबार यह भी पढ़ें-ट्रंप के लिए बन रही 7 फीट ऊंची दीवार, ताकि दिखाई ना दे झुग्गियों का अंबार

मेलानिया ने लिखा 'थैंक्‍यू नरेंद्र मोदी '

मेलानिया ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट कर पीएम मोदी को थैंक्‍यू कहा है। उन्‍होंने लिखा है, ' इस आमंत्रण के लिए थैंक्‍यू नरेंद्र मोदी। इस माह अहमदाबाद और नई दिल्‍ली की यात्रा और भारत और अमेरिका के बीच करीबी संबंधों को आगे ले जाने के लिए हम उत्‍साहित हैं।' मेलानिया ने अपनी ट्वीट में @POTUS यानी डोनाल्‍ड ट्रंप को भी टैग किया है। मेलानिया, पीएम मोदी की उस ट्वीट का जवाब दे रही थीं जिसमें उन्‍होंने ट्रंप की भारत यात्रा को काफी स्‍पेशल बताया था। @POTUS यानी पोटस अमेरिकी राष्‍ट्रपति का आधिकारिक ट्विटर हैंडल है और राष्‍ट्रपति के बदलते ही हैंडल में लगी फोटो को बदल दिया जाता है।

साल 1969 में पहली बार पोटस का प्रयोग

पोटस शब्‍द का प्रयोग पहली बार साल 1969 में तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति रिचर्ड निक्‍सन के लिए किया गया था। पोटस का फुल फॉर्म है- President of the United States। पोटस हैंडल के साथ ट्विटर पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति के आधिकारिक अकाउंट की शुरुआत जून 2013 में हुई थी। उस समय बराक ओबामा, राष्‍ट्रपति थे और वह अक्‍सर अपने इसी हैंडल से सरकार या एडमिनिस्‍ट्रेशन से जुड़ी बातों को ट्वीट करते थे। मगर उनसे अलग राष्‍ट्रपति ट्रंप अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल का प्रयोग जमकर करते हैं। बराक ओबामा ने जनवरी 2017 को पोटस पर आखिरी बार कुछ ट्वीट किया था। बतौर राष्‍ट्रपति वह उनकी आखिरी ट्वीट थी और उन्‍होंने लोगों से कहा था कि वह हमेशा आगे बढ़ते रहे। इसके साथ ही ओबामा ने जनता को उन्‍हें अपना राष्‍ट्रपति चुनने के लिए थैंक्‍यू भी कहा था।

Comments
English summary
US First lady Melania Trump says Thank you to PM Modi for inviting her and husband for India visit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X