क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US Election: विदेश मंत्री पोंपेयो बोले-व्‍यवस्थित तरीके से होगा सत्‍ता हस्‍तांतरण, मगर बाइडेन को नहीं ट्रंप को

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपेयो ने मंगलवार को कहा है कि चुनाव के बाद दुनिया एक व्‍यवस्थित सत्‍ता हस्‍तांतरण को देखेगी। लेकिन इसके साथ ही उन्‍होंने डेमोक्रेट जो बाइडेन की जीत को मानने से इनकार कर दिया। पोंपेयो ने कहा कि सत्‍ता पर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ही काबिज रहने वाले हैं। आपको बता दें कि ट्रंप ने अभी तक अपनी हार नहीं स्वीकारी है और उनके कैंपेन की तरफ से पेंसिलवेनिया को लेकर केस दर्ज करा दिया गया है। ट्रंप की तरफ से मंगलवार को अगले हफ्ते चुनावी नतीजे आने की बात कही गई है।

mike-pompeo.jpg

यह भी पढ़ें-दिसंबर से अमेरिकी नागरिकों को मिलेगी कोरोना वैक्‍सीन!यह भी पढ़ें-दिसंबर से अमेरिकी नागरिकों को मिलेगी कोरोना वैक्‍सीन!

दूसरे ट्रंप प्रशासन को मिलेगी सत्‍ता

पोंपेयो ने मंगलवार को टाइम्‍स टेस्‍टी न्‍यूज कॉन्‍फ्रेंस में नई सरकार को लेकर कई टिप्‍पणियां की। पोंपेयो ने कहा, 'दूसरे ट्रंप प्रशासन के लिए एक व्‍यवस्थित हस्‍तांतरण होगा।' पोंपेयो ने यह बात उस समय कही जब उनसे पूछा गया था कि बाइडेन की टीम के साथ उनका कोई कॉन्‍टेक्ट हुआ है। पोंपेयो ने कहा, 'दुनिया को इस बात पर पूरा भरोसा होना चाहिए कि हस्‍तांतरण जरूरी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विदेश विभाग आज भी काम कर रही है। जो राष्‍ट्रपति ऑफिस में हैं उन्‍हें सफलतापूर्वक सत्‍ता हस्‍तांतरित की जाएगी।' अमेरिकी संविधान के मुताबिक राष्‍ट्रपति 20 जनवरी को शपथ लेकर अपना कार्यकाल आरंभ करते हैं। दुनियाभर के नेता जिसमें अमेरिकी के मित्र देश भी शामिल हैं, उन सभी की तरफ से जो बाइडेन को जीत की बधाई दी जा चुकी है। बाइडेन को करीब 290 इलेक्‍टोरल वोट्स मिले हैं। उन्‍हें हर बैटलग्राउंड स्‍टेट में भी विजय मिली है। साथ ही पॉपुलर वोट्स के मामले में भी वह काफी आगे हैं। लेकिन 3 नवंबर को हुए चुनाव में ट्रंप ने अपनी हार मानने से इनकार कर दिया है। ट्रंप ने बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और कहा है कि वह कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे।

Comments
English summary
US Election: Mike Pompeo promises a smooth transition to the world.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X