क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US Election 2020: चीन के बैंक में है ट्रंप का एक अकाउंट, टैक्‍स के नाम पर अदा किए लाखों डॉलर!

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप जो लगातार चुनावों से पहले डेमोक्रेट जो बाइडेन पर चीन के मसले पर आक्रामक बने हुए हैं, अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट ने वोटिंग डे से पहले रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार ट्रंप के आलोचकों को उन पर हमलावर होने का मौका दे दिया है। मंगलवार को न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की एक रिपोर्ट ने कहा है कि व्‍हाइट हाउस में जाने के चार साल बाद भी ट्रंप चीन में अपने एक बिजनेस प्रोजेक्‍ट को लेकर महत्‍वाकांक्षी बने हुए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं चीन के एक बैंक में अभी तक उनका बैंक अकाउंट है।

donald-trump-corona-treatment

यह भी पढ़ें-कोविड-19 से उबर रही मेलानिया ट्रंप की तबियत खराबयह भी पढ़ें-कोविड-19 से उबर रही मेलानिया ट्रंप की तबियत खराब

ब्रिटेन और आयरलैंड में भी खाता

3 नवंबर को अमेरिका में राष्‍ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। ट्रंप लगातार डेमोक्रेट बाइडेन पर आरोप लगा रहे हैं कि वह चीन पर बहुत नरम हैं और उनके जीतने का सीधा फायदा चीन को होने वाला है। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने ट्रंप के जो टैक्‍स रिकॉर्ड्स का आंकड़ा पेश किया है, उससे साफ पता लगता है कि राष्‍ट्रपति का चीन में एक ऐसा बैंक अकाउंट है, जिसके बारे में सार्वजनिक जानकारी मौजूद नहीं है। अखबार के मुताबिक इस अकाउंट के बारे में सार्वजनिक वित्‍तीय जानकारी में कुछ नहीं बताया गया है क्‍योंकि यह एक कॉरपोरेट नाम पर है। ट्रंप के कुछ बैंक अकाउंट ब्रिटेन और आयरलैंड में भी है। ट्रंप का जो खाता चीन के बैंक में है, वह ट्रंप इंटरनेशनल होटल्‍स मैनेजमेंट के नाम पर है। साल 2013 से 2015 के बीच देश में टैक्‍स के तौर पर 188,561 अमेरिकी डॉलर अदा किए गए हैं।सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक टैक्‍स रिकॉर्ड्स से यह नहीं पता लग पा रहा है कि ट्रंप के विदेशी अकाउंट से कितनी रकम चीन के अकाउंट में गई है। लेकिन इंटरनेशनल रेवेन्‍यू सर्विस के नियमों में टैक्‍स फाइल करने वाले व्‍यक्ति को अपनी आय के उस हिस्‍से के बारे में जानकारी देनी होती है जो विदेशों से आ रही है।

साल 2010 से खर्च लाखों डॉलर

ट्रंप इंटरनेशनल मैनेजमेंट होटल्‍स की तरफ से चीन से आ रहे सिर्फ कुछ हजार डॉलर्स के बारे में ही जानकारी दी है। ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के वकील एलन गार्टन ने चीनी बैंक का नाम बताने से साफ इनकार कर दिया जहां पर ट्रंप का अकाउंट है। उन्‍होंने ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया है। गार्टन ने कहा है कि ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने उस चीनी बैंक में अकाउंट खोला जिसका ऑफिस अमेरिका में है। ऐसा करने का मकसद चीन में बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए स्‍थानीय टैक्‍स के पेमेंट में सहूलियत हासिल करना था। गार्टन ने खासतौर पर बताया है कि कंपनी ने एक बार चीन में ऑफिस खोला था ताकि एशिया में संभावित सौदों के बारे में अवसरों का पता लगाना था। गार्टन के शब्‍दों में, 'कोई डील, सौदा या फिर दूसरी बिजनेस एक्टिविटीज साल 2015 के बाद से नहीं हुई हैं और ऑफिस भी एक्टिव नहीं है।' उन्‍होंने आगे कहा, 'हालांकि बैंक अकाउंट खुला है लेकिन इसे कभी किसी मकसद के लिए प्रयोग नहीं किया गया।' राष्‍ट्रपति के टैक्‍स रिकॉर्ड्स से पता लगता है कि उन्‍होंने 192,000 अमेरिकी डॉलर की लागत से कम से कम पांच कंपनियों में निवेश किया ताकि चीन में अगले कुछ सालों में बिजनेस प्रोजेक्ट्स को बढ़ाया जा सके। अखबार की मानें तो कंपनियों पर साल 2010 से कम से कम 97,400 अमेरिकी डॉलर खर्च हो चुका है।

Comments
English summary
US election 2020: Donald Trump still maintaining his Chinese bank account.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X