क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US Election: ट्रंप ने वोटों की गिनती पर जताई आशंका, बोले- कल जहां लीड कर रहे थे, वहां पीछे कैसे?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर तस्वीर अभी पूरी तरह साफ नहीं हुई है। इस समय पूरी दुनिया की निगाहें अमेरिका में हुई चुनाव के नतीजों पर है। इस बीच कई राज्यों के परिणाम भी आने शुरू हो गए हैं, जिनमें डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं। वहीं कई राज्यों में बाइडन ने जीत दर्ज कर वाइट हाउस के और करीब पहुंच गए हैं। दि एसोसिएट प्रेस के मुताबिक जो बाइडेन 248 इलेक्टोरल वोट के साथ ट्रंप से आगे चल रहे हैं। जबकि ट्रंप अभी तक 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं।

US Election 2020 Donald Trump expressed apprehension over the counting of votes

इस बीच जो बाइडन के जीत पर सवाल खड़े करते हुए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने वोटों को गिनती को लेकर बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने बिडेन कैंपेन पर अपने वोट को 'गायब' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, वो मिशिगन और अन्य राज्यों की तरह पेन्सिल्वेनिया में पांच लाख वोटों को 'गायब' करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को किए गए अपने एक ट्वीट में कहा, कल रात मैं कई महत्वपूर्ण राज्यों में मजबूत तरीके से लीड कर रहा था। फिर सरप्राइज बैलट की गिनती होने से धीरे-धीरे वे गायब होने लगे। काफी अजीब है। मतदान सर्वेक्षकों ने इसे पूरी तरह से गलत समझा है।

यह भी पढ़ें: US Presidential Election 2020: अभी भी जीत सकते हैं बाइडेन और ट्रंप के लिए खुले हैं रास्ते?

यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है: ट्रंप
उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'वे कैसे मेल बैलेट को गिनते हैं, ये अपने प्रतिशत और विध्वंसक क्षमता में काफी भयानक हैं।' इसके अलावा विस्कॉन्सिन में जो बाइडेन की जीत पर नराजगी जताते हुए ट्रंप ने ट्वीट में कहा, 'बिडेन पेंसिलवेनिया, विस्कॉन्सिन और मिशिगन सभी जगह वोट पा रहे हैं। यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।' बता दें कि चुनाव नतीजों से असंतुष्ट डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट जाने तक की बात कही है। रायटर के मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार टीम ने मिशिगन में मतपत्रों की गिनती को रोकने के लिए एक मुकदमा दायर किया है। वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन की टीम ने कहा कि अगर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचता है तो डोनाल्ड ट्रंप को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा।

Comments
English summary
US Election 2020 Donald Trump expressed apprehension over the counting of votes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X