क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US Election 2020: राष्‍ट्रपति चुनावों में अब बस 5 दिन, जो बाइडेन ने डाला अपना वोट

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। डेमोक्रेटिक जो बाइडेन ने अपनी पत्‍नी जिल के साथ राष्‍ट्रपति चुनावों के लिए अपना वोट डाल दिया है। बुधवार को बाइडेन ने अपने होमटाउन डेलावेयर के विलिमिंग्‍टन में वोट डाला है। वोट डालने से पहले उन्‍होंने कोरोना वायरस पर एक भाषण दिया जिसमें रिपब्लिकन प्रतिद्वंदी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर जमकर हमला बोला। बाइडेन ने कहा, 'मैं एक ऐसा राष्‍ट्रपति बनूंगा जो सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए होगा।'

biden.jpg

Recommended Video

US Election 2020: Pennsylvania में Trump और Biden के बीच जोरदार टक्कर | वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़ें-जो बाइडेन बोले-आसानी से खत्‍म नहीं होगा कोरोना वायरसयह भी पढ़ें-जो बाइडेन बोले-आसानी से खत्‍म नहीं होगा कोरोना वायरस

पांच दिन पहले मुकाबला कांटे का

जो बाइडेन ने अपने समर्थकों से कहा, ' मैं एक ऐसा राष्‍ट्रपति बनूंगा जो जो हमें बांटे नहीं बल्कि एक साथ करके रखे। एक राष्‍ट्रपति जो हममें से सबसे खराब न हो बल्कि हममें बेस्‍ट हो। एक राष्‍ट्रपति जो सिर्फ अभिलाषा पर आगे न बढ़ें बल्कि विज्ञान, तर्क और तथ्‍यों पर आगे बढ़े।' ट्रंप ने पिछले शनिवार को अपने गृहराज्‍य फ्लोरिडा में वोट डाला था। बुधवार को उन्‍होंने एरिजोना में एक रैली की। यह राज्‍य पारंपरिक तौर पर एक रिपब्लिकन स्‍टेट है और साल 2016 में ट्रंप को यहां पर जीत मिली थी। लेकिन इस बार यहां पर मुकाबला कड़ा हो गया है और इलेक्‍शन डे में बस पांच दिन बचे हैं। मंगलवार को बाइडेन जॉर्जिया में थे जो कि रिपब्लिकन गढ़ है। बाइडेन को भरोसा है कि न सिर्फ जॉर्जिया बल्कि आइओवा में भी उन्‍हें जीत मिलने वाली है जहां पर साल 2016 में ट्रंप को विशाल विजय हासिल हुई थी।

बाइडेन से पीछे चल रहे ट्रंप

बाइडेन ने जॉर्जिया में कहा, 'बहुत से पंडितों ने चार साल पहले यह अनुमान नहीं लगाया था कि साल 2020 में कोई डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार प्रचार करने आएगा। लेकिन हम कर रहे हैं क्‍योंकि कुछ हो रहा है।' राष्‍ट्रपति ट्रंप हर नेशनल पोल में और हर बैटलग्राउंड स्‍टेट में बाइडेन से पीछे चल रहे हैं। वह डेमोक्रेट बाइडेन से फाइवथर्टीएट पोल में 8.7 प्रतिशत अंक पीछे हैं। वहीं रीयलक्‍लीयरपॉलिटिक्‍स में वह 7.3 अंक पीछे चल रहे हैं। फाइवथर्टीएट पोल के मुताबिक एरिजोना में ट्रंप, बाइडेन से 2.8 अंक पीछे और रीयलक्‍लीयरपॉलिलटिक्‍स में 2.4 अंक पीछे हैं। साल 2016 में ट्रंप ने 3.5 प्रतिशत के साथ एरिजोना में जीत हासिल की थी। साल 2012 में रिपब्लिकन उम्‍मीदवार मिट रोमनी को जीत मिली थी और ट्रंप का प्रतिशत पिछले चुनावों में उन्‍हें मिली जीत से कम था।

Comments
English summary
US Election 2020: Democratic Joe Biden and his wife Jill Biden cast their votes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X