क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी रक्षा मंत्री Lloyd Austin अगले सप्ताह आएंगे भारत, चीन को घेरने की बनेगी रणनीति

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयट ऑस्टिन अगले सप्ताह जापान और दक्षिण कोरिया के साथ भारत के दौरे पर आएंगे। ये बाइडेन प्रशासन के वरिष्ठ मंत्री का ये पहला विदेशी दौरा है। पेंटागन ने इस बारे में जानकारी दी है। यह दौरा इस मायने में भी खास है क्योंकि यह पहली बार है जब किसी अमेरिकी रक्षा मंत्री के पहले विदेश दौरे में भारत को शामिल किया गया है। इसे हिंद और दक्षिणी प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते असर को काबू में करने के लिए गठित क्वॉड समूह की बड़ी भूमिका के रूप में देखा जा रहा है।

Lloyd Austin

पेंटागन ने कहा इस दौरे में लॉयड ऑस्टिन अपने समकक्षों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अंतरराष्ट्रीय रक्षा संबंधों पर चर्चा और अंतरराष्ट्रीय नियमों, कानूनों और मानदंडों के सम्मान पर आधारित संयुक्त राज्य अमेरिकी की स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र की प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए मिलेंगे।

13 मार्च से शुरू होगा दौरा
बयान के मुताबिक लॉयड ऑस्टिन हवाई स्थित अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र के हेटक्वार्टर से पहली हवाई यात्रा की शुरुआत करेंगे। वह जापान और दक्षिण कोरिया के वरिष्ठ नेताओं और भारत में सरकार में शामिल वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।

सचिव ऑस्टिन की भारत पहुंचने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, यह उनकी पहली विदेश यात्रा का आखिरी पड़ाव होगा।

रक्षा मंत्री से करेंगे मुलाकात
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा "रक्षा मंत्री ऑस्टिन भारत में अपने समकक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ राष्ट्रीय रक्षा नेतृत्व के साथ यूएस-इंडिया मेजर डिफेंस पार्टनरशिप को मजबूत बनाने और हमारे देशों के बीच एक स्वतंत्र, समृद्ध और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र और पश्चिमी हिंद महासागर क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।"

अमेरिका से गोले बरसाने वाले ड्रोन खरीदने की तैयारी में भारत, चीन-पाकिस्तान ने की हरकत तो खैर नहींअमेरिका से गोले बरसाने वाले ड्रोन खरीदने की तैयारी में भारत, चीन-पाकिस्तान ने की हरकत तो खैर नहीं

English summary
us defence secretary Lloyd Austin will visit india next week
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X