क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नाराज चक हेगल ने आखिरकार छोड़ा ओबामा का साथ

Google Oneindia News

वाशिंगटन। जिस तलाक के बारे में अमेरिका के कई विशेषज्ञ पिछले कुछ महीनों से अंदाजा लगा रहे थे, उसकी खबर मंगलवार को आ गई। अमेरिका के रक्षा सचिव चक हेगल ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है।

Defense Secretary Chuck Hagel

ओबामा ने खुद ही इस बारे ऐलान किया। ओबामा ने हेगल से अनुरोध किया है कि जब तक नए रक्षा सचिव के नाम का ऐलान न हो जाए तब तक वह अपने पद को संभालें। हालांकि ओबामा की ओर से पूरी कोशिश की गई लेकिन इस्‍तीफे की वजह अब अमेरिकी मीडिया में सामने आ चुकी हैं।

भारत और अमेरिका के बीच एक अहम कड़ी

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने से पहले अमेरिका के जिस प्रतिनिधिमंडल ने भारत का दौरा किया था उसमें हेगल भी शामिल थे। हेगल भारत और अमेरिका के बीच मजबूत हो रहे रक्षा सौदों और उनसे जुड़े रिश्‍तों के एक अहम स्‍तंभ के रूप में सामने आए थे।

हेगल इस सप्ताह अपने भारतीय समकक्ष मनोहर पर्रिकर से बातचीत करने की योजना बना रहे थे। हाल ही में पर्रिकर के रक्षा मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद से दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच बातचीत के लिए उपयुक्त समय नहीं मिल पा रहा था क्योंकि दोनों के व्यस्त कार्यक्रम थे।

अनुशासन की कमी से नाराज थे हेगल

अमेरिकी मीडिया में हेगल के एक करीबी के हवाले से खबर छपी है कि उनके पास इस्‍तीफा देने की कोई वजह नहीं थी। लेकिन वह ओबामा की व्‍हाइट हाउस में मौजूद नेशनल सिक्‍योरिटी टीम में अनुशासन की कमी से खासे नाराज थे।

इस नाराजगी की वजह से हेगल जनता के सामने ओबामा की विदेश नीतियों से जुड़ी एक ऐसी कमजोर कड़ी के तौर पर सामने आ रहे थे जिससे ओबामा को नुकसान होने लगा था।

हेगल के इस्तीफा देने की तैयारी के बारे में खबर सबसे पहले द न्यूयॉर्क टाइम्स ने दी। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने लिखा था कि ओबामा आईएस के पैर पसारने सहित कई वैश्विक संकटों के मद्देनजर उनसे संतुष्ट नहीं थे।

अफगानिस्‍तान से सेना वापसी में अहम

ओबामा ने संवाददाताओं से कहा, पिछले करीब दो साल से एक मजबूत सहयोग प्रदान करते हुए चक एक बेहतरीन रक्षा मंत्री रहे हैं। उनके समय में हमने दीर्घकालीन खतरों का मुकाबला करने के लिए अपनी रणनीति और बजट को अधुनिक रूप दिया और अब भी आईएस एवं इबोला जैसी चुनौतियों का जवाब दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, पिछले महीने चक मेरे पास राष्ट्रपति कार्यकाल के आखिरी के वर्षों के बारे में चर्चा के लिए आए थे और उन्होंने यह प्रतिबद्धता दिखाई कि इस बदलाव के जरिए विभाग को निर्देशित करते हुए अब समय आ गया है कि वह सेवा को खत्म करें।

इससे पहले ओबामा प्रशासन में रॉबर्ट गेटस एवं लियोन पेनेटा रक्षा मंत्री रह चुके हैं। ओबामा ने कहा कि हेगल ने रक्षा क्षेत्र में उनके प्रशासन की उपलब्धियों में प्रमुख भूमिका निभाई।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, आज, वर्दी में हमारे पुरुष और महिलाएं इराक एवं सीरिया में आईएस के खिलाफ लड़ रहे हैं तथा चक ने यह सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ बनाने में मदद की कि दुनिया इस खतरे का मिलकर मुकाबला कर रही है।

हेगल ने कहा कि पेंटागन में नए नेतृत्व होने का यह सही समय है। पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर और वियतनाम युद्ध में शामिल हुए हेगल ने इराक युद्ध में निर्णायक भूमिका निभाई थी। वह पेंटागन में अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी तथा पेंटागन बजट के सीमित होने के मामले को संभालने के मकसद से पहुंचे थे।

Comments
English summary
US defence secretary Chuck Hagel resigns. He took the charge of US defence secretary in 2013.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X