क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महात्‍मा गांधी को मिलेगा अमेरिकी कांग्रेस का सर्वोच्‍च सम्‍मान कांग्रेसनल गोल्ड मेडल!

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। चार अमेरिकी भारतीयों के साथ करीब आधा दर्जन प्रभावशाली अमेरिकी सीनेटर्स ने महात्मा गांधी को मरणोपरांत प्रतिष्ठित 'कांग्रेसनल गोल्ड मेडल' से सम्मानित करने का प्रस्ताव अमेरिकी कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा में पेश किया है। इन सीनेटर्स का कहना है कि शांति और अहिंसा को प्रोत्साहित करने में महात्मा गांधी के योगदान को देखते हुए उन्हें 'कांग्रेसनल गोल्ड मेडल' से सम्मानित किया जाए। उनकी इस बात को मान लिया गया है और कहा जा रहा है कि बापू को यह सम्‍मान दिया जा सकता है। इस प्रस्‍ताव को अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य कैरोलिन मलोनी ने 23 सितंबर को प्रतिनिधि सभा में पेश किया था। प्रस्‍ताव संख्‍या एचआर6916 का भारतीय मूल के चार सांसदों - एमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना और प्रमीला जयपाल ने उनका समर्थन किया।

02-mahatma-gandhi-600

गांधी ने दिया दुनिया को अहिंसा का संदेश

भारत और भारतीय-अमेरिकियों पर संसदीय कॉकस की मौजूदा सह-अध्यक्ष तुलसी गबार्ड ने भी इस प्रस्ताव को पेश किए जाने में अपना समर्थन दिया। यह प्रस्ताव वित्तीय सेवा समिति और सदन की प्रशासन समिति को भेजा गया है ताकि जरूरी कार्रवाई की जा सके। 'कांग्रेसनल गोल्ड मेडल' अमेरिकी संसद की ओर से दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। यह सम्मान अब तक बहुत कम विदेशियों को दिया गया है, जिनमें मदर टेरेसा (1997), नेल्सन मंडेला (1998), पोप जॉन पॉल-द्वितीय (2000), दलाई लामा (2006), आंग सान सू की (2008), मुहम्मद युनूस(2010) और शिमोन पेरेज (2014) शामिल है। अगस्त में न्यूयॉर्क में हुई लोकप्रिय 'इंडिया डे परेड' के दौरान मलोनी की ओर से इस प्रस्ताव के बाबत ऐलान किया गया था। उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी के अहिंसक प्रतिरोध के ऐतिहासिक सत्याग्रह आंदोलन ने एक देश और पूरे विश्व को प्रेरित किया। उनका उदाहरण हमें इस ऊर्जा से भर देता है कि हम दूसरों की सेवा में खुद को समर्पित करें।

Comments
English summary
US Congress to give its top honour Congressional Gold Medal to Mahatma Gandhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X