क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेवी डे से पहले अमेरिका ने दिया इंडियन नेवी को तोहफा, एक बिलियन डॉलर की तोपों को दी मंजूरी

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के प्रशासन ने इंडियन नेवी को मजबूत बनाने वाले एक फैसले को मंजूरी दे डाली है। नेवी डे से पहले ट्रंप एडमिनिस्‍ट्रेशन की तरफ से भारत को एक बिलियन डॉलर की कीमत वाली नेवल गनों की बिक्री को मंजूरी दे डाली है। भारत इसके साथ ही उन देशों की लिस्‍ट में आ जाएगा जिसे अमेरिका की तरफ से इन गनों का अपग्रेडेड वर्जन मिलेगा। इन गनों को एमके-45 गन सिस्‍टम के तौर पर जाना जाता है। बुधवार को ट्रंप एडमिनिस्‍ट्रेशन की तरफ से इसकी मंजूरी मिली है।

MK-45-US-Indian-navy

क्‍या है इन गनों की अहमियत

इन गनों को वॉरशिप्‍स और फाइटर जेट्स के खिलाफ के खिलाफ और तटों पर बमबारी के लिए किया जाता है। अमेरिका के इस फैसले से इंडियन नेवी की स्‍ट्राइकिंग केपेबिलिटीज में इजाफा होगा। रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी की तरफ से मंगलवार को इस बाबत एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसमें कहा गया कि 13 एमके-45 पांच इंच/ 62 कैलिबर (एमओडी 4) नेवल गनों और उनसे जुड़े उपकरणों की प्रस्तावित विदेशी सैन्य बिक्री की अनुमानित लागत 1.0210 अरब डॉलर है। नोटिफिकेशन के मुताबिक बीएई सिस्टम्स लैंड एंड आर्मामेंट्स की तरफ से बनाए जाने वाले इन हथियारों की प्रस्तावित बिक्री से भारत को दुश्मनों के हथियारों से मौजूदा और भविष्य के जोखिमों से निपटने में मदद मिलेगी। इसमें आगे जानकारी दी गई, 'एमके-45 गन सिस्टम से अमेरिका और अन्य संबद्ध बलों के साथ अंतर-क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ एंटी-सर्फेस युद्ध और एंटी-एयर रक्षा मिशन का संचालन करने की क्षमता मिलेगी। इस बढ़ी हुई क्षमता की मदद से भारत क्षेत्रीय खतरों से निपटने और अपनी जमीन की रक्षा करने में सक्षम होगा।' इसके अलावा इस उपकरण की प्रस्तावित बिक्री से क्षेत्र में बुनियादी सैन्य संतुलन में बदलाव नहीं होगा।

Comments
English summary
US government clears sale of $1 billion worth of naval guns to India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X