क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैपिटल बिल्डिंग हिंसा के बाद ट्रंप को हटाने की तैयारी, क्या कहता है अमेरिकी संविधान ?

Google Oneindia News

Cabinet Discussing Donald Trump Removal: वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी लोकतंत्र का प्रतीक समझी जाने वाली राजधानी की कैपिटल हिल स्थित कांग्रेस बिल्डिंग पर हमले के बाद अमेरिका में लोग स्तब्ध हैं। डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव धांधली के लगातार लगाए जा रहे आरोप यहां तक पहुंच जाएंगे इसकी शायद ही अमेरिका में किसी ने कल्पना की होगी। कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा की घटना के बाद अब ट्रम्प के सहयोगी भी उनके खिलाफ हो गए हैं। खबर आ रही है कि डोनाल्ड ट्रंप के कैबिनेट सहयोगी अब उन्हें राष्ट्रपति पद से हटाने की तैयारी कर रहे हैं। इसे लेकर कैबिनेट सदस्यों के बीच चर्चा हुई है।

Recommended Video

US Capitol Violence: क्या 20 जनवरी से पहले ही पद से हटा दिए जाएंगे Donald Trump ? | वनइंडिया हिंदी
25वें संविधान संशोधन में हटाने का जिक्र

25वें संविधान संशोधन में हटाने का जिक्र

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कार्यकाल 20 जनवरी को समाप्त हो रहा है लेकिन अब उनके सहयोगी आगे इस पद पर नहीं देखना चाहते। सीएनएन की खबर के मुताबिक कैबिनेट सदस्य अमेरिकी संविधान के 25वें संसोधन पर विचार कर रहे हैं जिसके मुताबिक राष्ट्रपति को अपने कार्यालय की शक्तियों और कर्तव्यों का निर्वहन करने में असफल रहने पर उपराष्ट्रपति और कैबिनेट सदस्यों द्वारा हटाया जा सकता है।

ऐसा करने के लिए उपराष्ट्रपति माइक पेंस को कैबिनेट में वोटिंग का नेतृत्व करना होगा।

सीएनएन ने बताया कि कई रिपब्लिकन नेताओं ने कहा है कि उन्होंने 25वें संविधान संशोधन पर विचार किया है। उन्होंने ट्रंप को नियंत्रण से बाहर बताया है। हालांकि सीएनएन ने इन नेताओं का नाम नहीं जाहिर किया है।

ट्रंप पर समर्थकों को भड़काने का आरोप

ट्रंप पर समर्थकों को भड़काने का आरोप

न्यूज चैनल सीबीएस के संवाददाता ने बताया कि अभी उपराष्ट्रपति पेंस के सामने औपचारिक रूप से कुछ नहीं रखा गया है। वहीं एबीएस की संवाददाता ने कहा कि विभिन्न स्रोतों से उन्हें पता चला है कि इस अभूतपूर्व कदम को लेकर कैबिनेट के सदस्यों में चर्चा हुई है।

डोनाल्ड ट्रंप लगातार बिना किसी आधार के अपने समर्थकों से कहते रहे हैं कि उन्हें चुनाव में धांधली करके हराया गया है। ट्रंप के बार-बार उकसाने का नतीजा रहा कि बुधवार को जब जो बाइडेन की जीत पर मुहर लगाने के लिए कांग्रेस की कार्यवाही चल रही थी उसी दौरान ट्रम्प समर्थक हिंसक हो गए और कैबिनेट बिल्डिंग के अंदर घुस गए। इस दौरान फायरिंग और गोले भी दागे गए। हिंसा के दौरान एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद कार्यवाही रोकनी पड़ी और सांसदों की सुरक्षा के लिए नेशनल सिक्योरिटी कार्ड को बुलाना पड़ा।

डेमोक्रेट भी हटाने के पक्ष में

डेमोक्रेट भी हटाने के पक्ष में

वहीं कैपिटल बिल्डिंग पर हमले के बाद डेमोक्रेटिक सांसदों ने भी 25वें संविधान संशोधन के तहत राष्ट्रपति ट्रंप को हटाने की मांग की है। जो बाइडेन को इसी जनवरी को शपथ लेनी है जिसमें अब बस दो सप्ताह का वक्त बचा है लेकिन कैपिटल बिल्डिंग पर हमले के बाद अब सांसदों का गुस्सा बढ़ गया है और वे डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति कार्यालय में नहीं देखना चाहते।

हाउस की न्यायिक समिति के डेमोक्रेट सदस्यों ने उपराष्ट्रपति पेंस को पत्र लिखकर राष्ट्रपति को हटाने की अपील की है। इसमें डोनाल्ड ट्रंप पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया गया है।

कैपिटल बिल्डिंग हिंसा के बाद कांग्रेस का बड़ा कदम, Joe Biden के खिलाफ पहली आपत्ति खारिजकैपिटल बिल्डिंग हिंसा के बाद कांग्रेस का बड़ा कदम, Joe Biden के खिलाफ पहली आपत्ति खारिज

Comments
English summary
US Capitol Building incident Cabinet Members Discussing donald Trump Removal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X