क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब निशा बिस्‍वाल के बच्‍चों ने उनसे पूछा कि क्‍या हमें देश छोड़ना होगा

भारतीय मूल की सहायक अमेरिकी विदेश सविच निशा बिस्‍वाल के बच्‍चों ने डोनाल्‍ड ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद उनसे पूछा था, 'हमें देश छोड़ना होगा क्‍या?' निशा का कहना अमेरिका में डरे हुए हैं प्रवासी।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद वहां पर रह रहे प्रवासियों में मौजूद डर और उनकी घबराहट को भारतीय मूल की सहायक अमेरिकी विदेश सचिव निशा बिस्‍वाल का यह बयान साफ बयां करता है। ओबामा प्रशासन में एक अहम पद पर काम करने वाली निशा ने बताया है कि उन्होंने प्रवासियों के डर से जुड़ी एक अजीब सी बेचैनी को अपने घर के अंदर महसूस किया है। उन्होंने बताया कि चुनावों के बाद उनके बच्चों ने उनसे पूछा था कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत का क्या यह अर्थ है कि 'हमें देश छोड़ना होगा'।

nisha-biswal-donald-trump-kids-निशा-बिस्‍वाल-डोनाल्‍ड-ट्रंप-बच्‍चे.jpg

अमेरिकी लोगों में अजीब सी बेचैनी

साउथ एंड सेंट्रल एशिया के लिए सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने बताया कि देशभर में बहुत से समुदायों के बीच बहुत बेचैनी है। इनमें प्रवासी, अल्पसंख्यक, अमेरिका में कमजोर समुदायों के लोग, कम आय वाले लोग और अलग-अलग धर्म के लिए आस्था रखने वाले लोग शामिल हैं। निशा ने कहा कि उन्होंने इस डर को अपने घर के अंदर महसूस किया है। निशा के मुताबिक उनके लिए यह बात हैरान करने वाली थी कि उनके सात और नौ वर्ष के छोटे बच्चों ने चुनाव अभियान में दिए गए बयानों और भाषणों को इतने करीब से सुना था। नतीजे आने के के एक दिन बाद बच्‍चों ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा, 'क्या इसका मतलब यह है कि प्रवासी होने के कारण हमें देश छोड़ना होगा'?' उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें भरोसा दिया कि वे अमेरिकी हैं। उनके पास यहां रहने का हर अधिकार है और यहां रहना उनका कर्तव्य है।' पढ़ें-शपथ ग्रहण से पहले ही नए राष्‍ट्रपति ट्रंप पर दर्ज हुआ केस

ट्रंप से काफी उम्‍मीदें

उन्होंने नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से उम्मीद जताई कि जो लोग अगले प्रशासन में आ रहे हैं, वे ऐसे लोग होंगे, जो हमारे देश की पहचान बन चुके मूल्यों में यकीन रखते होंगे, देशभक्त होंगे और अमेरिका को लगातार चमकते हुए देखना चाहते होंगे। निशा का कहना है कि अमेरिका तब सबसे मजबूत होता है, जब हम एक साझा लक्ष्य लेकर चलते हैं न कि एक दूसरे के खिलाफ खड़े होते हैं या एक दूसरे पर संदेह करते हैं।

Comments
English summary
US Assistant Secretary of State for South and Central Asia Indian Nisha Desai Biswal kids fear from Donald Trump.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X