क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ताइवान पर चीन कभी भी कर सकता है मिसाइल अटैक: अमेरिका

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका ने ताइवान पर चीन की बढ़ती दादागिरी को लेकर चिंता व्यक्त की है। पेंटागन ने मंगलवार को अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधियां ताइवान पर अटैक भी कर सकती है। मीडिया से बात करते हुए अमेरिका के एक खुफिया अधिकारी ने कहा कि सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि जिस तरह से चीन अपने सैन्य हथियार, टेक्नोलॉजी और अपने सैनिकों को ट्रेनिंग दे रहा है, उससे ऐसा लग रहा है कि उस क्षेत्र में संघर्ष पैदा हो सकता है। वहीं, चीन पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि ताइवान पर संप्रभुता को पुनः स्थापित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

ताइवान पर चीन कभी भी कर सकता है मिसाइल अटैक: अमेरिका

अमेरिका ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस ढंग से चीन हरकतें कर रहा हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि ताइवान पर कभी भी मिसाइल से हमला हो सकता है। अमेरिका ने कहा कि चीन उस देश पर अटैक करने की सोच रहा है, जिसकी कोई सैन्य क्षमता नहीं है। बता दें कि 1949 चीन युद्ध के वक्त चीन से ताइवान से अलग हो गया था।

ताइवान पर अपना हक जताते हुए चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि अगर उनकी संप्रभुता को खतरा महसूस हुआ, तो वे किसी के खिलाफ भी सैन्य अभियान शुरू कर सकते हैं। अमेरिकी की यह रिपोर्ट उस वक्त आयी है, जब कुछ हफ्तों पहले शी जिनपिंग ने अपनी सेना को किसी भी युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा था।

उधर चीन के सीनियर मिलिट्री अधिकारी ने अमेरिकी को चेतावनी देते हुए कहा कि ताइवान पर अगर किसी बाहरी ताकत का इस्तेमाल होते दिखा, तो वे किसी भी हद तक जा सकते हैं। चीन ने कहा कि अगर ताइवान ने अपने आप को स्वतंत्र राज्य घोषित किया या कोई बाहरी ताकत ने दखलअंदाजी की तो बीजिंग अपनी मिलिट्री भेजने में हिचकिचाएगा नहीं।

Comments
English summary
US assessment raises concerns over China attacking Taiwan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X