क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

26/11 आतंकी हमले के मास्‍टरमाइंड पर अमेरिका ने रखा 50 लाख डॉलर का इनाम

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले (26/11) के 12 साल बाद अमेरिका ने मास्‍टर माइंड साजिद मीर पर 50 लाख डॉलर (करीब 37 करोड़ रुपए) का ईनाम घोषित किया है। साजिद मीर हाफिज सईद के आतंकी संगठन लश्‍कर ए तैयाबा का कमांडर है। 'यूएस रिवॉर्ड्स फॉर जस्टिस प्रोग्राम' की तरफ से इस बारे में बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया- साजिद मीर पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी है और 26/11 हमले में उसका हाथ था। उसकी गिरफ्तारी पर 50 लाख डॉलर का ईनाम घोषित किया जाता है।

26/11 आतंकी हमले के मास्‍टरमाइंड पर अमेरिका ने रखा 50 लाख डॉलर का इनाम

जस्टिस प्रोग्राम की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि साजिद मीर हमले का ऑपरेशन मैनेजर था। उसने ही हमलों की प्‍लानिंग, तैयारी और इन्‍हें अंजाम दिया था। 21 अप्रैल 2011 को शिकागो की एक अदालत ने साजिद मीर को आरोपी घोषित किया था। उस पर विदेशी सरकारों के खिलाफ साजिश रचने, उन्हें नुकसान पहुंचाने, आतंकियों की मदद करने और अमेरिकी नागरिकों की हत्या के आरोप हैं। 2011 में ही उसके खिलाफ अरेस्‍ट वारंट जारी किया गया। तबसे वो फरार था। उसके बाद साल 2019 में FBI की मोस्ट वॉन्टेड टेरेरिस्ट लिस्ट में शामिल कर दिया गया।

छात्रों से संवाद करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, वोकेशनल कोर्सेस को लोगों की नजर में सम्मान दिलाना लक्ष्यछात्रों से संवाद करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, वोकेशनल कोर्सेस को लोगों की नजर में सम्मान दिलाना लक्ष्य

उल्‍लेखनीय है कि 26 नवंबर, 2008 को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर के ट्रेंड 10 आतंकवादियों ने मुंबई में ताजमहल होटल, ओबेरॉय होटल, लियोपोल्ड कैफे, नरीमन हाउस और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर हमले किए थे। इसमें 166 लोगों की जान चली गई थी। मरने वालों में कुछ अमेरिकी नागरिक भी थे। इस हमले में पुलिस कार्रवाई में 9 आतंकी मारे गए थे जबकि कसाब को जिंदा पकड़ा गया था। बाद में कसाब को 11 नवंबर 2012 को पुणे की सेंट्रल जेल में फांसी दी गई थी।

Comments
English summary
US announces USD 5 million reward for information on LeT terrorist involved in Mumbai terror attacks.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X