क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए इराक के 100 से ज्‍यादा नागरिक

अमेरिकी मिलिट्री इंटेलीजेंस की जांच के मुताबिक पश्चिमी मोसुल में हवाई हमले में मारे गए थे 100 से ज्‍यादा लोग। जांच के मुताबिक गठबंधन सेनाओं की ओर से हुआ था यह हमला।

Google Oneindia News

व‍ाशिंगटन। अमेरिकी मिलिट्री इनवेस्टिगेशन की ओर से बताया गया है कि गठबंधन सेनाओं की ओर से हुए एक हमले में इराक में 100 से ज्‍यादा नागरिकों की मौत हो गई है। हमला मार्च में इराक शहर मोसुल के पश्चिमी हिस्‍से में हुआ था। जांच के मुताबिक हवाई हमले की वजह से एक धमाका हुआ था और यही धमाका लोगों की मौत की वजह बन गया था।

अमेरिकी हवई हमले में मारे गए इराक के 100 से ज्‍यादा नागरिक

आईएसआईएस ने की साजिश

जांचकर्ताओं का माननवा है कि आईएसआईएस ने जानबूझकर दो स्‍नापइपर्स को एक छत पर लगाया था और घर को विस्‍फोटकों से बांध दिया था। इसकी वजह से हमले के बाद विस्‍फोट हुआ और इसमें नागरिकों की मौत हो गई थी। जांचकर्ताओं के मुताबिक न तो इराक सेनाओं और न ही गठबंधन सेनाओं को इस बात की जानकारी थी कि इस घर में लोग मौजूद हैं। जांच की मानें तो आईएसआईएस ने जानबूझकर घर में विस्‍फोटक लगाए थे और इस बात की जानकारी थी कि इस घर में लोग मौजूद हैं। साथ ही आईएसआईएस ने इस ढांचे का प्रयोग काउंटर टेररिज्‍म में लगी सेनाओं पर हमले करने के लिए किया था। पेंटागन की ब्रीफिंग में ब्रिगेडियर जनरल मैथ्‍यू इस्‍लेर ने इस बात की पुष्टि की है।

लोगों ने हमले से बचने के लिए थी शरण

इस्‍लेर ने बताया कि आईएसआईएस ने इस सेट-अप को तैयार करने के लिए काफी काम किया था। इस्‍लेर ही इस जांच को लीड कर रहे थे। इस्‍लेर की मानें तो आईएसआईएस को इस बात का पता चल चुका था कि बड़ी संख्या में नागरिक इस दो मंजिला इमारत में इकट्ठा हैं। पश्चिमी मोसुल के अल-जादिया जिले में यह घर स्थि‍त था। जांच में शामिल ऑफिसर्स के मुताबिक इस घर पर गांव के एक सम्‍मानित बुजुर्ग का हक था और करीब 140 नागरिकों ने हमले से पहले इसी घर में शरण ली हुई थी।

English summary
US military investigation has found that at least 100 people have been killed in West Mosul in an air strike. In March this year this air strike caused a secondary explosion.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X