क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हॉलीवुड फिल्‍म के सीन लेकर चीन ने बनाया US Airforce पर हमले का वीडियो, कमांडर ने बताया प्रपोगेंडा

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी वायुसेना के कमांडर ने चीन की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो को प्रपोगेंडा मात्र करार दिया है। पिछले दिनों चीन की पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी एयरफोर्स (PLAAF) की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें परमाणु हमला करने में सक्षम एच-6 बॉम्‍बर्स को गुआम में अमेरिकी एयरफोर्स पर हमला करते हुए दिखाया गया था। गुआम में यूएस एयरफोर्स का एंडरसन एयरबेस है। इस वीडियो के आने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। इसी वीडियो पर अमेरिकी कमांडर की तरफ से प्रतिक्रिया आई है।

china-video.jpg

यह भी पढ़ें-डोकलाम संकट के बाद से ही हर शर्त को तोड़ रहा है चीनयह भी पढ़ें-डोकलाम संकट के बाद से ही हर शर्त को तोड़ रहा है चीन

जनरल बोले, बस प्रपोगेंडा वीडियो

एंडरसन एयरफोर्स बेस के कमांडर की तरफ से शुक्रवार को आए वीडियो पर अहम प्रतिक्रिया दी गई है। उन्‍होंने कहा है कि चीनी एयरफोर्स की तरफ से आया यह वीडियो उनके इस संस्‍थान पर हमला करते हुए नजर आता है। इसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि पीएलएएएफ की तरफ से वीडियो को बस मजबूरी में बनाया था और इसका मकसद दुश्‍मनी को आगे बढ़ाना था। गुआम के करीब इस समय अमेरिकी सेना की मिलिट्री ड्रिल जारी है। एंडरसन के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल जर्मी टी स्‍लोआने ने एक कॉन्‍फ्रेंस में मीडिया को बताया, 'मुझे हमेशा अपने सर्विस मेंबर्स और उनके परिवारों को सुरक्षित करने की क्षमता को लेकर चिंता रहती है।' उन्‍होंने आगे बताया, 'वीडियो अपने आप में बताता है कि चीनी हमारे अभ्‍यास की टाइमिंग को जानते हैं। यह बस एक प्रपोगेंडा वीडियो है। हालांकि हम इस द्वीप की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं और साथ ही सैनिकों की सुरक्षा भी हमारी प्राथमिकता है।'

सरकार वीडियो को लेकर चुप

चीन की सरकार की तरफ से अभी तक वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बताया जा रहा है कि वीडियो में कुछ सीन तो हॉलीवुड की फिल्‍मों जैसे 'ट्रांसफॉर्म्‍स: रीवेंज ऑफ द फॉलेन' से लिए गए हैं। चीन की सोशल मीडिया पर ही इस वीडियो को रिलीज किया गया था और अब पूरी दुनिया में इसका मजाक उड़ाया जा रहा है। 19 सितंबर को वीडियो चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर रिलीज हुआ था। यूएस एयरफोर्स की एक्‍सरसाइज जिसे वैलियंट शील्‍ड ड्रिल नाम दिया गया है, वह सितंबर माह के मध्‍य से शुरू हुई है। ब्रिगेडियर जनरल स्‍लोआने ने कहा कि वैलियंट शील्‍ड अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक ही जारी रहेगी।

Comments
English summary
US Air Force Andersen air base Commander calls Chinese air force video a propaganda.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X