क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी प्रोफेसर ने कहा-बहुत बेकार होता है भारतीय खाना, ट्विटर पर लोगों ने लगा दी क्‍लास

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। भारतीय खाने की आलोचना करना एक अमेरिकी टीचर को भारी पड़ गया है। इन प्रोफेसर को अब न सिर्फ ऑनलाइन यूजर्स के ताने सुनने पड़ रहे हैं बल्कि लोग 'खाने का डोनाल्‍ड ट्रंप' तक कह रहे हैं। लोग इन्‍हें नसीहत दे रहे हैं कि उन्‍हें कुछ भी कहने से पहले थोड़ा सोचने की जरूरत है। रविवार सारा दिन यह प्रोफेसर ऑनलाइन बहस का मुद्दा बने रहे और भारतीय मॉडल पद्मा लक्ष्‍मी ने भी ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

विवादित खाने पर अपनी राय देकर खुद विवादों में

विवादित खाने पर अपनी राय देकर खुद विवादों में

यूएस नेवल वॉर कॉलेज में राष्‍ट्रीय सुरक्षा मसलों के प्रोफेसर टॉम निकोलस ने ट्विटर पर पोस्‍ट लिखी थी। उन्‍होंने लिखा, 'भारतीय खाना बहुत ही भयानक होता है और हमें दिखाना पड़ता है कि यह ऐसा नहीं है।' रूस, युद्ध और परमाणु हथियारों पर किताबें लिख चुके हैं। उनकी एक किताब, 'डेथ ऑफ एक्‍पर्टीस' काफी मशहूर हुई थी। निकोलस ने यह पोस्ट उस समय लिखी जब लोगों से सबसे कॉन्‍ट्रोवर्शियल फूड के बारे में लिखने को कहा गया था। खुद निकोलस को अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा करके खुद को विवादों में घसीट लेंगे।

पद्मा लक्ष्‍मी ने बताई हकीकत

निकोलस की इस ट्वीट के बाद भारतीय मूल की अमेरिकी मॉडल पद्मा लक्ष्‍मी ने उनकी क्‍लास लगा दी। पद्मा ने ट्वीट किया और उनसे पूछा, 'क्‍या आपके पास टेस्‍टबड्स (स्‍वादग्रंथियां) नहीं हैं।' पद्मा ब्रावो टीवी पर सेलिब्रिटी शेफ हैं। वहीं एक लेखक नील कात्‍याल ने लिखा, 'अनफॉलो'। न्‍यूयॉर्क के दक्षिणी जिले से अमेरिकी अटॉर्नी रहे भारतीय मूल के प्रीत भरारा भी निकोलस के ट्वीट से काफी हैरान थे। कभी 'शेरिफ ऑफ द वॉल स्‍ट्रीट' के नाम से मशहूर भरारा ने जो निकोलस को रेस्‍टोरेंट ले जाकर खाना तक खिलाने का ऑफर दे डाला।

बटर चिकन समिट का ऑफर

बटर चिकन समिट का ऑफर

भरारा ने लिखा, 'टॉम, मैं आपको एक जगह ले चलूंगा। हमें देश को एक साथ रखने की जरूरत है।' इसके साथ ही भरारा ने #ButterChickenSummit का प्रयोग किया। निकोलस ने कुछ और ट्वीट कर अपना बचाव करने की कोशिश की। निकोलस ने लिखा कि वह अपनी राय बनाने के लिए काफी भारतीय खाने को चख चुके हैं। निकोलस के मुताबिक, 'बहुत ही स्‍पष्‍टतौर पर बता दूं कि पिछले 30 सालों से मैं मेरी राय को बदलने की कोशिश की जा रही है और मैंने भी सबकुछ ट्राइ कर लिया है। मगर मुझे लगता है कि मेरा डीएनए उस तरह का नहीं है।'

जब यूजर्स ने लगाई गॉर्डन रामसे को फटकार

जब यूजर्स ने लगाई गॉर्डन रामसे को फटकार

निकोलस से पहले सेलिब्रिटी शेफ गॉर्डन रामसे ने दक्षिण भारतीय डिश मेदू वड़ा की बेइज्‍जती करने की कोशिश की थी। उन्‍होंने इसे पकाने वाले का मजाक भी उड़ाया था। अप्रैल 2017 की उस घटना में भी रामसे को यूजर्स की तरफ से फटकार लगाई गई थी।

Comments
English summary
US academic Tom Nichols has called Indian food is terrible and gets trolled mercilessly.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X