क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका: कोरोना वायरस ने एक दिन में ली 3,112 लोगों की जान, अस्पतालों में नहीं ICU बेड

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका में बुधवार को कोरोना वायरस महामारी ने फिर से कहर बरपाया है। यहां पर महामारी की वजह से एक ही दिन में 3,000 से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है। इस बीच अधिकारी वैक्‍सीन को मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। अमेरिका के अग्रणी विशेषज्ञ वैक्‍सीन को मंजूरी मिलने और फिर वैक्‍सीनेशन के एतिहासिक पल का इंतजार कर रहे हैं। सबकी नजरें अब वैक्‍सीन पर टिकी हैं। महामारी शुरू होने के बाद यह पहला मौका है जब देश में कोविड से 3000 से ज्‍यादा लोगों की जान गई है।

us-covid-19.jpg

यह भी पढ़ें-बाइडेन ने डॉक्‍टर विवेक मूर्ति को बनाया सर्जन जनरलयह भी पढ़ें-बाइडेन ने डॉक्‍टर विवेक मूर्ति को बनाया सर्जन जनरल

पहली बार इतनी मौतें

सुपरपावर देश अमेरिका में 3,112 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही 3 दिसंबर का रिकॉर्ड भी टूट गया है जब देश में पहली बार कोरोना वायरस की वजह से 2,861 लोगों की मौत हुई थी। कैलिफोर्निया में हालात बद से बदतर हो गए हैं। यहां पर हालत यह है कि लोगों को आईसीयू में बेड तक ही नहीं मिले। कैलिफोर्निया की सेंट्रल वैली काउंटी में पूरे दिन अस्‍पताल में भर्ती होने वालों की लाइन लगी रही। फ्रेशनो काउंटी जहां पर 10 लाख लोग रहते हैं वहां पर बुधवार को बस सात आईसीयू बेड ही खाली बचे थे। कैलिफोर्निया देश का सबसे घनी आबादी वाला राज्‍य है और यहां पर बस 1500 बेड्स हैं। कोविड के मरीजों के अस्‍पताल में भर्ती होने की दर भी बुधवार को रिकॉर्ड पर पहुंच गई। दो हफ्तों के अंदर हॉस्पिटलाइजेशन में 18 प्रतिशत का इजाफा हुआ और बुधवार को 105,805 लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। अमेरिका में पिछले एक हफ्ते से रोजाना औसतन 205,661 नए केस आ रहे हैं तो वहीं 2,259 मौतें कोविड की वजह से हो रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने कहा है कि इसमें आने वाले माह में और इजाफा होगा। महामारी की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 289,000 पहुंच गया है और जनवरी से लेकर 9 दिसंबर तक 15 मिलियन लोग बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।

Comments
English summary
US: 3000 people died on a single day due to Coronavirus pandemic.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X