क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सबसे बड़े संकट से गुजर रहा है विश्व, कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट होने की अपील: UNSG

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के गहराते हुए संकट के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गुरुवार को बैठक की। इस बैठक में सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों ने कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण पर चर्चा की। इससे पहले परिषद में महामारी को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं की गई है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव पर चर्चा की गई और विश्व को इस महामारी के खिलाफ एकजुट होने की अपील की गई।

 UNSG Antonio Guterres

Recommended Video

Coronavirus: UN Chief की चेतावनी, भविष्य में हो सकता Bio-terrorist attack | वनइंडिया हिंदी
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि विश्व इस वर्त मुश्किल दौर से गुजर रहा है। संयुक्त राष्ट्र के 75 साल के इतिहास में यह पहला ऐसा संकट है कि विश्व इस स्थिति में पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के लोग इस वक्त कोरोना वायरस के प्रकोप को झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी से आर्थिक मंदी का भी खतरा गहराया है। उन्होंने विश्व के सभी देशों से अपील की है कि साथ आएं और इस चुनौती का सामना करें।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इस बैठक में UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि विश्व का हर देश अब कोविड19 महामारी के विनाशकारी परिणाम भुगत या उनसे जूझ रहा है। हजारों लोगों की जानें चली गई है। परिवार बिखर गए हैं। दुनियाभर के देशों के अस्पताल खचाखच भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक स्वास्थ्य संकट हैं, जो सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसके निहितार्थ कहीं अधिक दूरगामी हैं।

उन्होंने कहा कि विश्वभर के देश की सरकारों का ध्यान इस महामारी की ओर है, ऐसे में आतंकवादियों का समूह हमला करने का अवसर बना सकता है। एंटोनियों गुटेरेस ने कहा कि कोविड19 द्वारा उजागर की गई कमजोरियों और तैयारियों में देरी और कमी हमें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि बायोटेरोरिस्ट हमले कैसे हो सकते हैं और इसके जोखिमों को बढ़ा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कोई भी देश और सरकार कोरोना वायरस जैसे विषैले उपभेदों से लड़ने में सक्षम नहीं हैं, ऐसे में यह दुनिया भर में तबाही मचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड19 के शांति और सुरक्षा निहितार्थ को कम करने के लिए सुरक्षा परिषद की बैठक महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना के बाद से दुनिया ने अपने सबसे गंभीर चुनौती का सामना किया। हम सभी इसके झटके से उबरने करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी के कारण नौकरियां गायब हो गई हैं। लोगों के व्यवसाय छिन गए हैं। हमारे दैनिक जीवन में मौलिक और कठोर बदलाव हुए हैं। उन्होंने कहा कि विश्व को इसके लिए एकजुट होना होगा। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के गंभीर खतरे के बीच संयुक्त राष्ट्र राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के सदस्य देश गुरुवार को चर्चा की। पहली बार संयुक्त राष्ट्र का संगठन कोरोना वायरस पर एक बैठक की गई है।

Corona के सामने US हुआ बेबस, अमेरिका में 15000 से ज्यादा मौतें, दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की तादात 90000 के पारCorona के सामने US हुआ बेबस, अमेरिका में 15000 से ज्यादा मौतें, दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की तादात 90000 के पार

Comments
English summary
UNSG Antonio Guterres on Coronavirus, The world faces its gravest test since the founding of this Organization.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X