क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गैस की बदबू समझ खाली करा दिया विश्वविद्यालय, जांच में निकला कुछ और

Google Oneindia News

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है। जहां परीक्षा की तैयारी कर रहे विश्वविद्यालय के छात्रों को मुसीबत झेलनी पड़ी। दरअसल कैनबरा विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को एक संदिग्ध गैस रिसाव के कारण इमारत को खाली करवाना पड़ा। मात्र 6 मिनट के भीतर इमारत से 550 लोगों को बाहर कर दिया गया। लेकिन बाद में जो रिपोर्ट सामने आई वो हैरान करने वाली थी। आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं।

University of Canberra library evacuation after Durian fruit stink in Australia

लेकिन जब इमारत की जांच की गई तो उसके बाद जो रिपोर्ट सामने आई उसे सभी हैरान हैं। क्योंकि सच्चाई तो ये थी इमारत में गैस का रिसाव था ही नहीं। बल्कि जिस बदबू को विश्वविद्यालय के अधिकारी गैस का रिसाव मान रहे थे दरअसल वो डूरियन फल के सड़ने की थी। एक फेसबुक पोस्ट में विश्वविद्यालय के पुस्तकालय ने लिखा है कि सौभाग्य से संदिग्ध गैस रिसाव एक डूरियन फल के सड़ने की बदबू निकला। फिलहाल उस फल हो वहां से हटा दिया गया है।

कैपिटल टेरिटरी इमरजेंसी सर्विसेज एजेंसी के एक बयान में कहा गया है कि अग्निशामकों ने इमारत की खोज और गंध के स्रोत को पता लगा लिया है। एक विशेष टीम के जरिए इस कार्य को पूरा किया गया। एजेंसी ने कहा कि ऐसा लगता है कि गंध से छूटकारा पाना इतना आसान नहीं जितना फल को हटाना। इसके बाद विश्वविद्यालय के पुस्तकालय की ओर से एक और फेसबुक पोस्ट डाला गया जिसमें कहा गया है कि इमारत गैस जैसी गंध किसी गैस की नहीं है। पता चला है कि एक डूरियन फल को किसी ने बिन में फेक दिया था।

आपको बता दें कि यह दिखने में कुछ कटहल जैसा लगता है लेकिन वास्तव में ये डूरियन फल है। यही नहीं नवंबर 2018 में एक डूरियन की बदबू की वजह से इंडोनेशियाई विमान को अस्थायी रूप से लैडिंग कराना पड़ा था। यह फल पूरे दक्षिण पूर्व एशिया में लोकप्रिय है। महक की वजह से कई होटलों में इस फल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध भी लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें- 36 करोड़ 70 लाख का जैकपॉट जीतने वाली ट्रांसजेंडर की अचानक मौत, लॉटरी की रकम खर्च करने की थी तैयारी

Comments
English summary
University of Canberra library evacuation after Durian fruit stink in Australia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X