क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गूगल मैप ने दिया 'धोखा', GPS देखकर कार चला रही महिला रेलवे ट्रैक पर जा पहुंची

गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए जीपीएस एक तरह से जरूरत बन गया है। अगर जीपीएस नहीं हो, तो कई लोग अपना रास्ता ही भटक जाएं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला देखने को मिला जहां जीपीएस के अनुसार जाने पर ड्राइवर रास्ता भटक गई।

Google Oneindia News

डुकैन। गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए जीपीएस एक तरह से जरूरत बन गया है। अगर जीपीएस नहीं हो, तो कई लोग अपना रास्ता ही भटक जाएं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला देखने को मिला जहां जीपीएस के अनुसार जाने पर ड्राइवर रास्ता भटक गई। महिला जीपीएस के कहे अनुसार गाड़ी चला रही थी और उसी रास्ते पर जाते-जाते वो रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। ट्रैक पर गाड़ी पहुंचने के बाद पुलिस को ड्राइवर और गाड़ी को बचाने आना पड़ा। ये घटना अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में हुई है।

Car

अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में डुकैन में एक महिला जीपीएस को फॉलो करती हुई ट्रेन की पटरियों पर पहुंच गई। सिटी ऑफ डुकैन पुलिस डिपार्टमेंट ने गाड़ी की फोटो फेसबुक पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी। 21 नवंबर को महिला गाड़ी चलाकर रेलवे ट्रैक पर जा पहुंची। ग्रांट एवेन्यू और स्टेट रूट 837 के बीच रेलरोड ट्रैक पर करीब रात 10 बजे घटी इस घटना के बारे में महिला ने पुलिस को बताया कि इस रास्ते पर जाने के लिए उसे जीपीएस ने बताया था।

ये भी पढ़ें: दुनिया में सबसे कम छुट्टियां लेते हैं भारतीय, काम का बोझ है सबसे बड़ा कारण

पुलिस ने बताया कि महिला एकदम सोबर थी और उसकी मेडिकल हिस्ट्री भी ठीक थी। महिला की गाड़ी को टो कर रेलवे ट्रैक से हटाया गया। फेसबुक पर इस पोस्ट पर कई लोगों ने महिला को ट्रोल किया, वहीं कई ने कहा कि जीपीएस कभी-कभी काफी भ्रमित कर देता है। जीपीएस के कारण हुई ये कोई पहली घटना नहीं है।

चीन में एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी नदी में घुसा दी थी, क्योंकि जीपीएस ने उसे ऐसा करने के लिए कहा था। ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) एक सैटेलाइट आधारित रेडियोनैविगेशम सिस्टम है, जो जियोलोकेशन और टाइम इंफॉर्मेशन देता है।

ये भी पढ़ें: DL और RC साथ रखने की अब जरूरत नहीं, केंद्र सरकार ने दी चालकों को बड़ी राहत

Comments
English summary
United States: Woman Drove Car To Railway Tracks, Says GPS Made Me Do It.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X