क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UAE ने कोविड-19 वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को दी मंजूरी, अभी चल रहा है तीसरे चरण का ट्रायल

Google Oneindia News

अबूधाबी। संयुक्त अरब अमीरात ने सोमवार को कोरोना वायरस के खिलाफ विकसित की गई है वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। ऐसा वैक्सीन के मानव परीक्षण शुरू होने के छह हफ्ते बाद किया गया है। इस इनएक्टिवेटिड वैक्सीन को चीन की फार्मास्यूटिकल कंपनी सिनोफाम ने बनाया है। जिसका तीसरे चरण का ट्रायल यूएई में जुलाई में शुरू हुआ था और अभी तक खत्म नहीं हुआ है। नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने एक ट्वीट में बताया है, 'वैक्सीन उनके लिए उपलब्ध होगी जो फ्रंटलाइन पर काम कर रहे हैं और जिन्हें कोरोना वायरस का सबसे अधिक खतरा है।'

united arab emirates, UAE, covid-19 vaccine, abu dhabi, russia, coronavirus, vaccine, uae coronavirus vaccine, china, संयुक्त अरब अमीरात, अबूधाबी, रूस, चीन, कोरोना वायरस, वैक्सीन, कोरोना वायरस वैक्सीन, यूएई में कोरोना वायरस वैक्सीन

ये घोषणा ऐसे समय में की गई है जब यहां शनिवार को कोरोना वायरस के 1007 नए मामले सामने आए हैं, जो महामारी शुरू होने के बाद से सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं सोमवार को 777 नए मामले आए हैं। जिस वैक्सीन का अभी परीक्षण भी पूरा नहीं हुआ है, उसके आपातकालीन इस्तेमाल को लेकर कुछ मानदंड तय किए गए हैं। साथ ही इसे 31000 वालंटियर्स पर भी टेस्ट किया गया है। एजेंसी ने कहा कि वैक्सीन से हल्के और अपेक्षित साइड इफेक्ट्स हुए हैं, लेकिन कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के परीक्षण में ऐसे लोगों ने भी हिस्सा लिया था, जो अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं, लेकिन उनमें कोई भी परेशानी नहीं दिखी।

Recommended Video

Corona Vaccine की रेस में China निकलेगा आगे!, November तक आ सकती है वैक्सीन | वनइंडिया हिंदी

इस वैक्सीन ने पहले और दूसरे चरण का ट्रायल पूरा कर लिया है, जिसके परिणामस्वरूप लोगों में एंटीबॉडी विकसित हुई हैं। इस परीक्षण में लोगों को 28 दिनों तक वैक्सीन की दो खुराक दी जाती थीं। इस बात की जानकारी जुलाई में अबूधाबी की सरकार ने दी थी। रोग नियंत्रण केंद्रों के अनुसार, इनएक्टिवेटिड वैक्सीन को इनफ्लुएंजा और खसरा जैसी बीमारियों के खिलाफ उपयोग किया गया है। हालांकि रूस अगस्त में दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जहां कोरोना वायरस की वैक्सीन को नियामक की मंजूरी मिली है।

चीन: कोरोना वायरस की नई वैक्सीन के ट्रायल को इजाजत, नाक में स्प्रे करके दी जाएगी डोज

Comments
English summary
united arab emirate granted emergency approval for coronavirus vaccine use
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X