क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UN महासभा में फर्जी तस्वीर दिखाने के कारण पाकिस्तान पर हो सकती है कार्रवाई

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क। यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली ने मीटिंग में कश्मीर की फर्जी तस्वीर दिखाने के लिए पाकिस्तान पर कार्रवाई करने का मन बनाया है। यूएन में पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि ने कश्मीर में पैलेट गन से पीड़ित लड़की की तस्वीर बताई थी, लेकिन असल में वो गाजा की लड़की थी। इस घटना के बाद पाकिस्तान की बहुत आलोचना हुई थी, लेकिन अब यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली के प्रेसिडेंट मिरोस्लाव लेजसाक ने कहा है कि इस मामले को लेकर कैसे निपटा जाए, इस पर विचार किया जाएगा।

UN में फर्जी फोटो दिखाने के कारण पाक पर हो सकती है कार्रवाई

यूएन जनरल असेंबली में मलीहा लोधी ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आरोपों का जवाब देते हुए, गाजा पट्टी की पीड़ित लड़की की तस्वीर दिखाई थी। लोधी ने तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि भारत में इस तरह से कश्मीर में अत्याचार हो रहा है और यह भारत का लोकतंत्र। यूएन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों का पनाहगाह बन चुका है।

यूएन में पाक प्रतिनिधि लोधी ने जो तस्वीर बताई थी, उस लड़की के चेहरे पर पेलेट गन के घाव थे। हालांकि, तस्वीर फर्जी साबित होने के बाद पाकिस्तान को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। दरअसल वह तस्वीर गाजा में इजरायल द्वारा किए गए हमले की शिकार 17 साल की रावया अबु जोमा की है, जिसे अमेरीकी फोटो जर्नलिस्ट में ली थी।

यूएन जनरल असेंबली के प्रेसिडेंट से यूएन में तस्वीरों के गलत इस्तेमाल के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा 'मैं इस बारे में सोचूंगा।' उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'इसका जवाब मैं नहीं बल्कि इसका जवाब वे प्रतिनिधिमंडल देंगे जो इस मामले में शामिल थे। संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष होने के नाते मैं अपने पद का दुरुपयोग नहीं कर सकता हूं।'

Comments
English summary
UNGA chief mulls action against Pakistan for using fake photo of Gaza victim as Kashmiri
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X