क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इसराइल में खुली सड़क पर संयुक्त राष्ट्र की कार में सेक्स वीडियो से यूएन प्रमुख हैरान

वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि यूएन की कार की पिछली सीट पर लाल ड्रेस में एक महिला और एक पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में दिख रहे हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
यूएन
Getty Images
यूएन

संयुक्त राष्ट्र ने इसराइल में अपनी एक आधिकारिक कार में सेक्स फुटेज को लेकर हैरानी जताते हुए इसे परेशान करने वाला बताया है.

उस वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि यूएन की कार की पिछली सीट पर लाल ड्रेस में एक महिला एक पुरुष सेक्स कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

तेल अवीव में समुद्र के किनारे की सड़क पर इसकी फ़िल्म बनाई गई है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वो पूरे मामले की जांच कर रहा है. यूएन ने कहा है कि वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है.

यूएन ने कहा है कि सेक्स वीडियो में दिख रहे लोग इसराइल में एक शांतरक्षक दल के सदस्य हो सकते हैं. इस वीडियो में आगे की सीट पर कंधा झुकाए एक और व्यक्ति बैठा है लेकिन ड्राइवर कार चलाता नहीं दिख रहा है.

संयुक्त राष्ट्र
Getty Images
संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस के प्रवक्ता स्टीफ़न दुजारिक ने 18 सेकंड के इस वीडियो को 'वीभत्स' बताया है. दुजारिक ने बीबीसी से कहा, ''अगर यूएन का स्टाफ़ ही ये सब करेगा तो हम जिन दुर्व्यवहारों के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं उनका कोई मतलब नहीं रह जाता है. ऐसे में सब कुछ हमलोग के ख़िलाफ़ जाएगा.''

कार में सेक्स दोनों की सहमति से था या पैसे देकर अंज़ाम दिया गया? इस सवाल के जवाब में दुजारिक ने कहा कि इसकी भी जांच की जा रही है.

अपने स्टाफ़ के व्यवहार और आचरण को लेकर संयुक्त राष्ट्र की बहुत सख़्त नीति है. अगर कोई स्टाफ़ नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई होती है. यूएन पीसकीपिंग ऑपरेशन ऐसे स्टाफ़ को या तो वापस भेज देता है या पाबंदी लगा देता है. इसके बाद उस स्टाफ़ के देश की ज़िम्मेदारी होती है कि क़ानूनी कार्रवाई करे.

यूएन के पीसकीपर्स और अन्य स्टाफ़ पर लंबे समय से यौन दुराचार के आरोप लगते रहे हैं. हाल के वर्षों में ऐसे आरोप जमकर लगे हैं. यूएन महासचिव गुटेरस ने वादा किया था कि वो अपने स्टाफ़ के यौन दुराचारों को लेकर तनिक भी नरमी नहीं बरतेंगे.

यूएन ने इस वीडियो को लेकर क्या कहा?

दुजारिक ने कहा, ''हम हैरान हैं. यह परेशान करने वाला है. संयुक्त राष्ट्र पूरे मामले की जांच कर रहा है. हम तत्काल इसकी जांच पूरी करेंगे. वाक़ये की जगह को लेकर कोई संदेह नहीं है. वीडियो में जो दिख रहे हैं, हम उनकी पहचान करने के क़रीब हैं.''

वीडियो में जो बिल्डिंग दिख रही है उससे पता चलता है कि इसे हयारकोन स्ट्रीट पर शूट किया गया है. आम तौर पर यह व्यस्त इलाक़ा है. यह घूमने फिरने की जगह है.

दुजारिक ने कहा, ''हमलोग को उम्मीद है कि इसकी जांच जल्द ही पूरी कर ली जाएगी और दोषियों के ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई होगी.''

कहा जा रहा है कि जो इस वीडियो में शामिल हैं वो शायद संयुक्त राष्ट्र के ट्रूस सुपरविजन ऑर्गेनाइजेशन (UNTSO) के स्टाफ़ हो सकते हैं. यह मिशन इस इलाक़े में 1984 से काम कर रहा है.

इसराइल
Getty Images
इसराइल

संयुक्त राष्ट्र का यौन दुराचार को लेकर ट्रैक रिकॉर्ड क्या रहा है?

ह्यूमन राइट्स वाच के महिला अधिकार डिविज़न की सह निदेशक हीदर बार्र कहती हैं कि वो इसराइल में इस तरह के वीडियो को देख हैरान नहीं हैं. हीदर संयुक्त राष्ट्र के लिए बुरुंडी और अफ़ग़ानिस्तान में काम कर चुकी हैं.

उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि इसकी जांच की जा रही है लेकिन संयुक्त राष्ट्र इस वीडियो से ज़्यादा समस्याग्रस्त है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के स्टाफ़ पर यौन शोषण के मामलों की समस्या गंभीर है.

2019 में संयुक्त राष्ट्र के स्टाफ़ पर यौन शोषण के कुल 175 आरोप लगे. इनमें से 16 मामले सही पाए गए और 15 में कोई सबूत नहीं मिला. बाक़ी के मामलों की जांच अभी जारी है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
UN chief surprised by sex video in UN's open car in Israel
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X