क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुतिन से जेलेंस्की ने शुरू की आरपार की लड़ाई, रूस के वार पर यूक्रेन का जबरदस्त पलटवार

Crimea Bridge Blast के बाद रूस ने यूक्रेन के रिहाईशी इलाकों पर हमले तेज कर दिए हैं। रूस ने यूक्रेन पर 83 मिसाइल हमले किए हैं। इसके बाद यूक्रेन ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दिया है।

Google Oneindia News

रूस (Russia) के कब्जे वाले क्रीमिया (Crimean) में यूक्रेन द्वारा पुल धमाके (Crimea Bridge Blast) के बाद से रूस, यूक्रेन से भयानक नाराज हो गया है। इसके बाद रूस ने अपने पड़ोसी देश हमला और तेज कर दिया है। रूस ने यूक्रेन (Ukraine) के कई रिहायशी इलाकों में मिसाइल हमले (Missile Attacks) किए हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि सोमवार को रूस की तरफ से यूक्रेन पर 83 मिसाइलें दागी गईं हैं। हालांकि यूक्रेन ने भी रूस के हमले का जवाब देना शुरू कर दिया है। यूक्रेनी एयर डिफेंस सिस्टम की तरफ से ऐसा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने रूस के 9 कामिकेज ड्रोन को मार गिराया है।

Image- PTI

यूक्रेन ने 9 कामिकेज ड्रोन तबाह किए

यूक्रेन ने 9 कामिकेज ड्रोन तबाह किए

यूक्रेनी एयर डिफेंस के मुताबिक रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में सोमवार को 83 मिसाईलें दागी हैं, जिनमें से 43 को वायु रक्षा बलों ने नष्ट कर दिया। यूक्रेनी वायु सेना कमान के प्रवक्ता यूरी इहनत ने बताया कि यूक्रेन ने रूस के लगभग 12 कामिकेज ड्रोनों में से 9 कामिकेज को तबाह कर दिया है। जानकारी के मुताबिक रूस ने यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में ऊर्जा प्रणालियों पर मिसाइल हमले भी किए। इस रूसी हमले में कीव, खार्किव, पोल्टावा, ज़ाइटॉमिर, टेरनोपिल, खमेलनित्स्की और निप्रो सहित 14 क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस हमले में अब तक कुल 60 लोग घायल हुए हैं जबकि 10 लोग मारे गए हैं।

Recommended Video

Russia ने Ukraine पर कर दी कई मिसाइलों की बारिश, क्रीमिया का लिया बदला | वनइंडिया हिंदी | *News
क्रीमिया पुल ब्लास्ट के बाद रूस हुआ आक्रमक

क्रीमिया पुल ब्लास्ट के बाद रूस हुआ आक्रमक

बीते 7 महीनों में रूस ने अधिकतक हमले यूक्रेन की सैन्य छावनियों और सामरिक ठिकानों पर ही किए हैं, लेकिन क्रीमिया पुल पर हुए धमाके के बाद से रूस ने अपनी रणनीति बदल ली है। अब रूस ने यूक्रेन के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। रूस ने अपने मिसाइलों के हमले से लीव, खारकीव, कीव, पोलटावा जैसे शहरों के कई इलाकों में भारी तबाही मचा दी है। स्थिति ऐसी है मानो पूरा शहर जल रहा है। लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। इन शहरों में इंटरनेट सेवा बंद हो चुकी है।

रूसी हमलों पर जेलेंस्की ने क्या कहा?

रूसी हमलों पर जेलेंस्की ने क्या कहा?

रूसी हमलों के लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि देशभर में हुए हमलों में कई लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं। जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी हमलों ने यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है। क्रीमिया के पुल धमाके के बाद आक्रामक पुतिन ने सोमवार (10 अक्टूबर) को क्रेमलिन में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक भी बुलाई थी। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि क्रीमिया पुल ब्लास्ट आतंकी गतिविधि जैसा है। हालांकि, धमाके की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली थी लेकिन पुतिन ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह काम यूक्रेनी स्पेशल फोर्स ने अंजाम दिया है।

यूक्रेन में गहराया बिजली संकट

यूक्रेन में गहराया बिजली संकट

पुतिन ने यूक्रेन पर तुर्की स्ट्रीम पाइपलाइन उड़ाने की कोशिश करने का भी इल्जाम लगाया। इसके साथ ही पुतिन ने कहा कि अगर रूस के खिलाफ यूक्रेन हमले करता रहेगा तो इसकी कठोर प्रतिक्रिया दी जाएगी। रूसी हमले के बाद यूक्रेन में न सिर्फ इंटरनेट व्यवस्था बाधित हुई है बल्कि कई इलाकों में बिजली भी काट दी गई है। यूक्रेन के एक अधिकारी के मुताबिक पोलैंड और यूक्रेन के बॉर्डर पर यूक्रेनी क्षेत्र में बिजली संकट गहरा गया है।

ओपेक तेल उत्पादनः तेल के खेल में अमेरिका हारा बाजी, रूस के साथ जा मिला सऊदी अरब, क्या करेगा भारत?ओपेक तेल उत्पादनः तेल के खेल में अमेरिका हारा बाजी, रूस के साथ जा मिला सऊदी अरब, क्या करेगा भारत?

Comments
English summary
Ukraine’s air defense units shot down nine out of 12 kamikaze drones during Russia’s massive morning strike on multiple targets across the country.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X