क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईरान की तरफ से अमेरिका पर दागी गई मिसाइल का निशाना बन गया यूक्रेन का प्‍लेन!

Google Oneindia News

कीव। अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच ही बुधवार को यूक्रेन के एक प्‍लेन क्रैश ने सबके होश उड़ा दिए। यह पैसेंजर प्‍लेन तेहरान स्थित इमाम खोमनेई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया था। यूक्रेन के अधिकारियों ने अब इस बात की आशंका जताई है कि हो सकता है प्‍लेन किसी हमले का शिकार बन गया होग। यूक्रेन के अधिकारी इस पूरे मामले की जांच के लिए तेहरान रवाना होने वाले हैं।

ukraine

सभी 176 लोगों की हो गई मौत

यूक्रेन के प्‍लेन क्रैश में सभी 176 लोगों की मौत हो गई है। इस प्‍लेन को राजधानी कीव में लैंड करना था। टेक ऑफ करने के सिर्फ कुछ मिनटों बाद ही प्‍लेन क्रैश हो गया था। यूक्रेन अथॉरिटीज की मानें तो इस बात आशंका बढ़ गई है कि हो सकता है प्‍लेन किसी मिसाइल हमले का शिकार बन गया हो। जिस समय यह हादसा हुआ, उससे कुछ घंटे पहले ही ईरान ने अमेरिकी दूतावास पर मिसाइल से हमले किए थे। फ्लाइट रडार 24 साइट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बोइंग 737-800 को टेक ऑफ करने के बाद रडार पर करीब 2400 मीटर की ऊंचाई पर आखिरी बार देखा गया था। वेबसाइट के मुताबिक ईरान ने जब पड़ोसी इराक में स्थित अमेरिकी दूतावास पर बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया, उसके कुछ ही घंटे बाद इस जेट ने टेक ऑफ किया था। वेबसाइट फ्लाइट रडार 24, दुनियाभर में फ्लाइट्स के ऑपरेशंस पर नजर रखती है।

ईरान की एयरफोर्स ने बनाया निशाना!

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोडाइमर जेलेंस्‍की ने फेसबुक पर लिखा, 'हमें हर संभावित वजहों की जांच जरूर करनी होगी।' उन्‍होंने यह फेसबुक पोस्‍ट ईरानी अधिकारियों के उस बयान के बाद लिखी जिसमें कहा गया था कि प्‍लेन के इंजन में आग लग गई थी जिसकी वजह से पायलट्स का संतुलन बिगड़ गया। इस वजह से जेट हादसे का शिकार हो गया। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने देश के जांचकर्ताओं को आदेश दिए हैं कि क्रैश की जांच जल्‍द से जल्‍द शुरू की जाए। जेलेंस्‍की की ओर से जांच के ऐलान से पहले ईरान में स्थित यूक्रेन के दूतावास की ओर से उस बयान को हटा लिया गया है जिसमें हमले की बात कही गई थी। यूक्रेन की न्‍यूज एजेंसी यूनीएन ने जॉर्डन की न्‍यूज चैनल अह हदाथ के हवाले से लिखा था कि ईरान की एयरफोर्स ने गलती से प्‍लेन को शॉट कर दिया था।

Comments
English summary
Ukraine does not rule out an attack behind the plane crash in Iran.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X