क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Citizenship Amendment Bill को लेकर प्रदर्शन, अमेरिका-ब्रिटेन ने जारी की एडवाइजरी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूर्वोत्तर में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। दोनों देशों ने अपने नागरिकों से कहा है कि इस क्षेत्र की यात्रा करते समय अधिक सावधानी बरतें। ब्रिटेन की एडवाइजरी में कहा गया है, 'CAB के खिलाफ देश के कुछ हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। पूर्वोत्तर भारत, खासकर असम और त्रिपुरा में हिंसक प्रदर्शन की भी खबर है। गुवाहाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया है और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं।' एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि प्रदर्शन की वजह से इस क्षेत्र में यातायात सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है।

Citizenship Amendment Bill को लेकर प्रदर्शन, अमेरिका-ब्रिटेन ने जारी की एडवाइजरी

वहीं अमेरिकी प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि नए बने नागरिकता कानून के कारण नॉर्थ ईस्‍ट के राज्‍यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकार ने कुछ इलाकों में कर्फ्यू भी लगाया है। इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बाधित हैं। इस हिस्‍से में यातायात भी बाधित है। देश के कुछ और हिस्‍सों में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में अमेरिकी सरकार ने असम की आधिकारिक यात्रा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अमेरिकी नागरिक विदेश यात्रा के दौरान अमेरिकी विदेश विभाग की वेबसाइट चैक करते रहें। वेबसाइट पर विश्‍व के वर्तमान हालात, यात्रा संबंधी चेतावनी, यात्रा अलर्ट और देश विशेष के बारे में जानकारी होती है। इसे वहां से हासिल किया जा सकता है. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, ऐसे स्‍थानों से दूर रहें, जहां प्रदर्शन हो रहे हों। अपने आसपास के माहौल को अच्‍छी तरह परख लें। स्‍थानीय मीडिया से हालात के अपडेट लेते रहें. अपने परिवारवालों और नजदीकी लोगों को अपनी जानकारी देते रहें।

Comments
English summary
UK, US issue travel advisory amid northeast violence over Citizenship Amendment Bill .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X