क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UK की पीएम थेरेसा मे ने दिया इस्‍तीफा, मानी Brexit पर असफलता

Google Oneindia News

लंदन। यूनाइटेड किंगडम (UK) की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने शुक्रवार को अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। अगला नेता चुने जाने तक मे इस पद पर रहेंगी। माना जाना रहा है कि सात जून को नए नेता का ऐलान हो जाएगा और मे तब तक अपनी जिम्‍मेदारी निभाएंगी। थेरेसा मे की आंखों में आंसू थे और उन्‍होंने यह बात स्‍वीकारी कि उनका ब्रेग्जिट प्‍लान पूरी तरह से असफल साबित हुआ। पीएम मे ने एक इमोशनल बयान के साथ डाउनिंग स्‍ट्रीट छोड़ने का ऐलान किया। मे ने इस्‍तीफा देने का फैसला कंजर्वेटिव पार्टी के मुखिया सर ग्राहम ब्राडी से मुलाकात करने के बाद लिया। उन्‍होंने बंद कमरे में अपने स्‍टाफ को पद छोड़ने की जानकारी दी।

theresa-may.jpg

'अपना सर्वश्रेष्‍ठ देने की कोशिश'

मे ने कहा, 'मैंने अपना सर्वश्रेष्‍ठ दिया। यह मेरे लिए एक पछतावे की तरह है और हमेशा रहेगा कि मैं ब्रेग्जिट पर बेहतर नतीजे देने में असमर्थ रहीं।' उनके पति फिलीप वहीं मौजूद थे और उन्‍हें देख रहे थे। मे इस कदर इमोशनल थीं कि वह कुछ बोल ही नहीं पा रही थीं और उनकी आंख से आंसू बह रहे थे। उन्‍होंने इमोशनल होते हुए ही कहा कि देश की सेवा करने पर उन्‍हें काफी गर्व है। उन्‍होंने बताया कि सात जून को वह अपना इस्‍तीफा पार्टी के नेता के तौर पर सौंप देंगी। इसके साथ ही इस बात की संभावना भी बढ़ गई है पार्टी जुलाई के अंत तक नेता का चुनाव करेगी। उन्‍होंने माना कि अब कोई और बेहतर नेता के तौर पर ब्रेग्जिट पर बेहतर परिणाम देने की कोशिशें करे। मे ने हाउस ऑफ कॉमन्‍स के जरिए मे ने ईयू डील को सफलता तक पहुंचाने की कोशिश थी। लेकिन उनका यह कदम ही उनके लिए मुसीबत बन गया। कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्‍य ही उनके खिलाफ हो गए और उनकी कैबिनेट में मे के खिलाफ विरोध की स्थिति बनने लगी। मे ने सांसदों को ईयू पर दूसरा जनमत संग्रह कराने की पेशकश की थी।

Comments
English summary
UK Prime Minister Theresa May has resigned and admitted that she failed to deliver Brexit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X