क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UK-INDIA awards 2019: 28 जून को होने वाले फाइनल से पहले शॉर्टलिस्ट जारी

Google Oneindia News

लंदन। भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच संबंधों को और मजबूत करने के मकसद से यूके-इंडिया अवॉर्ड्स 2019 के लिए नॉमिनेट होने वाली कंपनियों और संगठनों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। इन अवॉर्ड्स के जरिए भारत और यूके के बीच व्‍यापार, टेक्‍नोलॉजी, व्‍यापार और सामाजिक प्रभाव के बीच साझेदारी के असाधारण मिसालों को सामने लाया जाता है। इस बार इन पुरस्‍कारों को ऑल-फीमेल पैनल जज करेगा जिसमें रुथ डेविडसन एमएसपी, गिना मिलर और शालिनी अरोड़ा शामिल होंगी। साथ ही इन अवॉर्ड्स के जरिए एक संदेश भी देने की कोशिश की जाएगी कि ब्रेग्जिट हो या न हो, भारत हमेशा यूके साथ एक मजबूत साझेदारी को आगे बढ़ाता रहेगा।

uk-india-awards-2019.jpg

इंडिया इंक ने किया गुरुवार को ऐलान

इंडिया इंक की तरफ से गुरुवार को इस वर्ष के यूके-इंडिया अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट होने वाली कंपनियों और लोगों के नाम का ऐलान किया गया है। यह अवॉर्ड फंक्‍शन 24 से 28 जून तक होगा और यूके-इंडिया वीक का एक खास आकर्षण होगा। विजेता का ऐलान लंदन में 28 जून को होने वाले एक रंगारंग समारोह में किया जाएगा। अवॉर्ड्स के बारे में ऐलान ऐसे समय हुआ है जब यूके में जो 842 भारतीय कंपनियां काम कर रही हैं, उनका राजस्‍व बढ़कर 48 बिलियन पाउंड पर पहुंच गया है जो साल 2018 में 46.4 बिलियन पाउंड पर था। ग्रैंट थोर्नटॉन इंडिया मीट्स ब्रिटेन ट्रैकर 2019 की ओर से यह आंकड़ें दिए गए। पिछले वर्ष भारत की ओर से यूके में होने वाला निवेश भी पहले के वर्षों क‍ी तुलना में 321 प्रतिशत बढ़ गया। इसके अलावा लंदन और कई बड़े यूरोपियन शहरों की महत्‍वपूर्ण जगहों पर भारत की ओर से निवेश प्रोजेक्‍ट्स जारी हैं। इससे स्‍पष्‍ट है कि भारत एक संदेश देना चरहता है कि और वह यह है कि ब्रेग्जिट हो या ना हो भारत इसी तरह ये यूके के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत करता रहेगा।

ऑल फीमेल जज पैनल

इस वर्ष यूके-इंडिया अवॉर्ड्स को ऑल वीमेन पैनल की ओर से जज किया जाएगा जिसमें बिजनेस टेक्‍नोलॉजी, मीडिया और राजनीति क्षेत्र की नामी महिलाएं शिरकत करेंगी। जो नाम इनमें शामिल हैं वे इस प्रकार से हैं-

  • रूथ डेविडसन, सांसद, स्‍कॉटिश कंजर्वेटिव की नेता।
  • सवान्‍नाह विजडम की सीईओ शालिनी अरोड़ा।
  • रोल्‍स रॉयल की जनरल काउंसल की डायरेक्‍टर डेब्राह डी अबुबेने
  • यूके की पूर्व कैबिनेट मंत्री पैट्रिशिया हेविट
  • ट्रू एंड फेयर फाउंडेशन की फाउंडर गिना मिलर
  • नायका.कॉम की फाउंडर फाल्‍गुनी नायर

कौन-कौन सी कंपनियां

इस बार जो 35 संगठन इस पुरस्‍कार के लिए शॉर्टलिस्‍ट हुए हैं, उनमें से कुछ के नाम हैं-

  • जॉन लुईस फांउडेशन फॉर सोशल इम्‍पैक्‍ट प्रोजेक्‍ट ऑफ द ईयर
  • टेक यूके फॉर ट्रेड एंउ इनवेस्‍टमेंट प्रोमोशन एजेंसी ऑफ द ईयर
  • एनर्जी इफीशियंसी सर्विसेज लिमिटेड
  • स्‍टार्ट अप के लिए बुफैलो ग्रिड
  • लॉ फर्म ऑफ द ईयर के लिए बेकर मैकेंजी
  • फंड ऑफ ईयर के लिए सॉफ्टबैंक विजन

दूरियों को खत्‍म करने का मौका

इस वर्ष ब्रिटिश एशियन ट्रस्‍ट, यूके-इंडिया अवॉर्ड्स 2019 के लिए चाइल्‍डलाइन के साथ काम करेगा। पिछले वर्ष विजेताओं में कार्बन क्‍लीन सोल्‍यूशंस, स्‍टैंडर्ड चार्टड बैंक, पार्टिशन म्‍यूजियम एंड लंदन स्‍टॉक एक्‍सचेंज शामिल थे। ब्रिटिश भारतीय उद्यमी और इंडिया इंक ग्रुप के फाउंडर मनोज लाडवा का कहना है, 'यूके इंडिया अवॉर्ड्स भारत और यूके के बीच दूरियों को खत्‍म करने के लिए वाले लोगों और संगठनों को पुरस्‍कृत करता है।' उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष के नॉमिनेशन में कोई अंतर नहीं है। ऐसी कंपनियों और लोगों को शामिल किया गया है जिन्‍होंने भारत और यूके के संबंधों की महत्‍ता को समझा और इसे पूरा करने के लिए अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपने रोल को पूरा कर रहे हैं। इन अवॉर्ड्स को यूके-इंडिया वीक के तहत दिया जाएगा। यूके-इंडिया वीक भी भारत और यूके के बीच संबंधों का जश्‍न मनाने का मौका देता है। साथ ही साथ इस दौरान दोनों देशों के संबंधों में मौजूर भावी मौकों को भी आगे बढ़ाया जाता है।

Comments
English summary
UK-India awards 2019 shortlist announced paving the way for stronger ties between countries.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X