क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अंटार्कटिक से आइसबर्ग लाकर अपने लोगों की प्यास बुझाएगा ये देश, कई जहाज मिलकर खीचेंगे हिमखंड

यूनाइटेड अरब एमीरेट्स (यूएई) की एक लोकल फर्म ने यूएई आईसबर्ग प्रोजेक्‍ट पर एक वेबसाइट लॉन्‍च की है। इस वेबसाइट के जरिए लोगों को पर्यावरण और अर्थव्‍यवस्‍था में होने वाले चरणों और फायदों के बारे में बताया जाएगा। यूएई के नेशनल एडवाइजर ब्‍यूरो लिमिटेड की ओर से ऐसे प्रोजेक्‍ट को शुरू किया गया है।

Google Oneindia News

दुबई। यूनाइटेड अरब एमीरेट्स (यूएई) की एक लोकल फर्म ने यूएई आईसबर्ग प्रोजेक्‍ट पर एक वेबसाइट लॉन्‍च की है। इस वेबसाइट के जरिए लोगों को पर्यावरण और अर्थव्‍यवस्‍था में होने वाले चरणों और फायदों के बारे में बताया जाएगा। यूएई के नेशनल एडवाइजर ब्‍यूरो लिमिटेड की ओर से एक ऐसे प्रोजेक्‍ट को शुरू किया गया है जिसके जरिए अं‍टार्कटिक में मौजूद आइसबर्ग को यूएई के समुद्री किनारों पर लाया जाएगा। साल 2020 की पहली तिमाही तक इन आईसबर्ग को लाया जाएगा जिसके जरिए पीने के पानी की समस्‍या को दूर करने की कोशिशें होंगी।

Antarctic-UAE

50 से 60 मिलियन डॉलर लागत

अंटार्कटिक के जरिए पीने के पानी की समस्‍या को दूर करने वाले प्रोजेक्‍ट पर आने वाली लागत करीब 50 से 60 मिलियन डॉलर होगी। यूएई का यह प्रोजेक्‍ट साल 2019 के सेकेंड हाफ से शुरू होगा। इसकी शुरुआत ऑस्‍ट्रेलिया के पर्थ या फिर साउथ अफ्रीका के केपटाउन से होगी। इस प्रोजेक्‍ट को यूएई की कंपनी वैम ने लॉन्‍च किया है। कंपनी इस प्रोजेक्‍ट के लिए एक खास टेक्‍नोलॉजी को डेवलप कर रही है। इस टेक्‍नोलॉजी के जरिए प्रोजेक्‍ट की लागत को कम किया जा सकेगा। साथ ही आइसबर्ग को लाते समय वह पिघले नहीं इसे भी सुनिश्चित किया जा सकेगा। इसके अलावा टेक्‍नोलॉजी के जरिए कम से कम कीमत पर लोगों को पीने के पानी की सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी। यह प्रोजेक्‍ट यूएई के उस लक्ष्‍य को हासिल करने में मदद करेगा जिसके जरिए पीने के स्‍वच्‍छ पानी की तलाश की जा रही है। साल 2017 में पहली बार इस प्रोजेक्‍ट से जुड़ी खबरें मीडिया में आनी शुरू हुई थीं। वैम का कहना है कि प्रोजेक्‍ट यूएई को 'ग्‍लेशियर टूरिज्‍म मैप' पर जगह मिल सकेगी।

English summary
UAE's local firm has launched an official website on United Arab Emirates (UAE)-Iceberg Project to highlight the upcoming stages and benefits in environment and economy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X