क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UAE ने पाकिस्तान से आने वाले विमानों पर लगाई रोक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने पाकिस्तान से आने वाले सभी विमानों पर रोक लगा दी है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए यूएई ने पाक के विमानों को अस्थायी तौर पर रोक दिया है। इसको लेकर यूएई की सरकार ने आदेश जारी किया है। फिलहाल अगले फैसले तक पाक का कोई विमान यूएई में नहीं उतर सकेगा। संयुक्त अरब अमीरात ने यहां आने वाले यात्रियों के लिए भी गाइडलाइंस तैयार की हैं। नई गाइडलाइंस के मुताबिक, केवल उसी यात्री को एंट्री दी जाएगी, जो कोरोना निगेटिव हो। कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों को एंट्री नहीं दी जाएगी।

UAE ने पाकिस्तान से आने वाले विमानों पर लगाई रोक

यूएई सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके तहत पाक की फ्लाइट्स पर रोक लगाई गई है। सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात की विमान अथॉरिटी ने एक आदेश जारी करते हुए पाकिस्तान से आने वाले सभी विमानों को रद्द कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि जब तक एयरपोर्ट पर टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं हो जाती है और जांच की स्थिति में बदलाव नहीं आता है, तब तक ये रोक जारी रहेगी।

आदेश में कहा गया है कि अब एयरपोर्ट पर ही कोरोना की टेस्टिंग की जाएगी और जब तक टेस्टिंग के लिए लैब नहीं बन जाता, तब तक यात्री विमान को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके अलावा ट्रांजिशनल फ्लाइट लेने वाले यात्रियों को भी बाहर नहीं आने दिया जाएगा। वो एयरपोर्ट से ही फ्लाइट बदल सकते हैं।

बता दें कि पाकिस्तान में तेजी से कोरोना का संक्रमण हाल के दिनों में काफी तेजी से फैल रहा है। यहां पर कुछ संक्रमित मरीजों की संख्या दो लाख के पार पहुंच चुकी है। वहीं दुनियाभर की बात की जाए तो कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के पार जा चुकी है और पांच लाख से ज्यादा मौतें इस वायरस से हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश अमेरिका, ब्राजील, रूस, भारत और ब्रिटेन हैं।

पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला, दो लोगों की मौत, 3 आतंकी भी ढेरपाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला, दो लोगों की मौत, 3 आतंकी भी ढेर

Comments
English summary
UAE suspends all flights from Pakistan temporarily
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X