क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गाय पर विवादित ट्वीट कर फंसी UAE की प्रिंसेज हेंद अल कासिमी, लोगों ने किंग से कहा-लिया जाए एक्‍शन

Google Oneindia News

अबु धाबी। संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) की राजकुमारी एक बार फिर अपने एक बयान की वजह से विवादों में हैं। इस बार राजकुमारी हेंद फैसल अल कासिमी ने गाय पर बयान दिया है और वह विवादों में घिर गई हैं। यूएई की राजकुमारी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं और पिछले कुछ समय से किसी न किसी ट्वीट की वजह से लोगों के निशाने पर आ जाती हैं। दरअसल राजकुमार अल कासिमी सोशल मीडिया पर हेट स्‍पीच के खिलाफ एक अभियान चला रही हैं।

uae-princess

यह भी पढ़ें-चीन और पाकिस्‍तान को पस्‍त करने वाले सैयद अकबरुद्दीन रिटायरयह भी पढ़ें-चीन और पाकिस्‍तान को पस्‍त करने वाले सैयद अकबरुद्दीन रिटायर

पिछले कुछ माह से ट्विटर पर एक्टिव प्रिंसेज

पिछले दिनों राजकुमारी हेंद ने भारत पर निशाना साधा और निशाना साधने के लिए उन्‍होंने अमेरिका में किस तरह से कुत्‍ते के साथ बर्ताव होता है, इसका सहारा लिया। कासिमी ने लिखा, 'भारत में लोग इंसान से ज्‍यादा गाय के साथ अच्‍छा व्‍यवहार करते हैं।' अल कासिमी का ट्वीट करना था कि कमेंट्स सेक्‍शन में हजारों लोग उन्‍हें जवाब देने के लिए टूट पड़े। कुछ यूजर्स ने तो यूएई के सुल्‍तान से अपील की कि वह राजकुमारी के खिलाफ एक्‍शन लें। जब राजकुमारी के ट्वीट पर विवाद बढ़ा तो उन्‍होंने सफाई में एक और ट्वीट किया। राजकुमारी अल कासिमी ने लिखा, 'मैंने कभी गाय के पूजा की आलोचना नहीं की। मैंने एक तथ्‍य रखा था। गाय की एक देवता की तरह से पूजा होती है और हिंदू धर्म शांति का पाठ पढ़ाता है। लेकिन लोगों का एक नया हिंसात्‍मक राजनीतिक समूह अल्‍पसंख्‍यकों को गाली दे रहा है। यह हिंदू धर्म, इस्‍लाम, यहूदी और ईसाई धर्म में गलत है।'

कौन हैं प्रिंसेज हेंद अल कासिमी

राजकुमारी अल कासिमी पिछले कुछ माह में ही खबरों में आई हैं। उनके पिता एक डॉक्‍टर हैं और मां यूएई के स्‍कूल में प्रिंसिपल हैं। राजकुमारी के पास आर्किटेक्‍चर, प्रोजेक्‍ट मैनेजमेंट, एन्‍टरप्रन्‍योरशिप, मैनेजमेंट, कम्‍युनिकेशंस एंड मीडिया की डिग्रियां हैं जो उन्‍होंने दुनियाभर की यूनिवर्सिटीज से हासिल की हैं। वह एक लाफइस्‍टाइल मैगजीन की एडीटर-इन-चीफ भी हैं। राजकुमारी ने 'ब्‍लैक बुक ऑफ अरेबिया' नामक एक किताब भी लिखा है। कतर के आमीर अल थानी के साथ साल 2006 में उनकी शादी भी हुई और दोनों के एक बेटा है। लेकिन कुछ दिनों बाद उनका तलाक हो गया और तलाक के बाद से ही वह दोहा में रह रही हैं। उनके बेटे का प्रिंस थानी ने अपने पास रखा है और वह बेटे को अपने पास रखने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं।

Comments
English summary
UAE prinecess Sheikha Hend Faisal Al Qassemi again in contoversy with her statement on cow.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X