क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो क्‍या आसमान में अमेरिकी पायलट्स को फिर से नजर आया एलियन या दूसरे ग्रह का प्राणी!

अमेरिका में एक बार फिर दो पायलट्स ने आसमान में यूएफओ जैसी चीज दिखने का दावा किया है। यह घटना 24 फरवरी की है और मामला एरिजोना का है। अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्‍ट्रेशन (एफएए) की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया। अमेरिका में एक बार फिर दो पायलट्स ने आसमान में यूएफओ जैसी चीज दिखने का दावा किया है। यह घटना 24 फरवरी की है और मामला एरिजोना का है। अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्‍ट्रेशन (एफएए) की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। इससे पहले भी कई बार पायलट्स इस बात को कह चुके हैं कि उन्‍होंने उड़ान के दौरान यूएफओ या एलियन जैसी चीज दिखने की बात कही है। हालांकि इससे पहले मिलिट्री पायलट्स की ओर से इस तरह की बातें कहीं गई थीं।

American-Airlines--UFO

दोनों पायलट्स ने देखी रहस्‍यमय चीज

एफएए की ओर से जारी रिलीज में कहा गया है कि कुछ ही मिनटों के अंतर पर दोनों पायलट्स ने मैक्सिको से सटे दक्षिणी एरिजोना में एक उड़ती हुई चीज को देखा था। दोनों पायलट्स की एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से हुई बातचीत का ऑडियो जारी किया गया है। दोनों फ्लाइट्स करीब 40,000 फीट की ऊंचाई पर थीं जब उन्‍हें यह चीज नजर आई। यह घटना दोपहर करीब 3:30 की है। जो रेडियो ट्रांसमिशन पायलट और एएटीसी की बातचीत का एफएए ने जारी किया है उसके मुताबिक पहले पायलट ने एटीसी से पूछा था, 'क्‍या किसी ने 30 सेकेंड पहले हमारे ऊपर से किसी चीज को उड़ते हुए देखा।' यह फ्लाइट कैलिफोर्निया जा रही थी। इसके बाद एटीसी की ओर से जवाब दिया गया, 'निगेटिव।' इसके बाद एफएए ने एक और फ्लाइट के पायलट से पूछा कि क्‍या उसने अपने प्‍लेन के ऊपर किसी चीज को उड़ते हुए देखा है। यह जेट 37,000 फीट की ऊंचाई पर था और अमेरिकन एयरलाइंस का एयरबस था। पायलट सवाल सुनकर कन्‍फ्यूज हो गया और उसने कुछ मिनटों बाद एटीसी को बताया कि हां उसने एक रहस्‍यमी चीज अपने प्‍लेन के ऊपर देखी थी और यह चीज विपरीत दिशा की तरफ से आ रही थी।

अमेरिका में यूएफओ पर चल रहा प्रोग्राम

कई हफ्तों के बाद अथॉरिटीज इस बात का पता नहीं लगा पाई हैं कि वह चीज आखिर क्‍या थी। एफएए को हालांकि अभी तक किसी और एयरक्राफ्ट के पायलट की ओर से इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है। एफएए की मानें तो यह न तो गूगल बैलून जैसा कुछ था, ना ही कोई वेदर बैलून और ना ही कोई मिलिट्री क्राफ्ट था। एफएए अभी तक इस बात की पुष्टि करने में सक्षम नहीं है कि यह कोई यूएफओ था या कुछ और। पेंटागन के एक पूर्व अधिकारी की ओर से बताया गया है कि साल 2008 से अमेरिकी सरकार यूएफओ डिटेक्‍शन प्रोग्राम चला रही है।

Comments
English summary
Two US aircraft pilots spot shining UFO in Arizona sky within minutes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X