क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मादा सांप पर हक जमाने के लिए आपस में भिड़े दो खतरनाक सांप, देखें रेयर कैप्चर्ड VIDEO

सोचकर देखिए कि आप कहीं जा रहे हों और रास्ते में आपको दो जहरीले सांप खतरनाक तरीके से आपस में भिड़ते हुए मिल जाएं...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Two snakes fight viral video. सांप का नाम सुनते ही शरीर में एक सिहरन सी दौड़ जाती है। अक्सर इंटरनेट पर भी सांपों को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें, फोटो और वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन, जरा सोचकर देखिए कि आप कहीं जा रहे हों और रास्ते में आपको दो जहरीले सांप खतरनाक तरीके से आपस में भिड़ते हुए मिल जाएं, तो क्या होगा। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें जंगल के भीतर दो सांप आपस में भयानक रूप से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को Australian Wildlife Conservancy ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया है। (वीडियो खबर के अंत में)

एक घंटे तक आपस में लड़ते रहे सांप

एक घंटे तक आपस में लड़ते रहे सांप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दो सांपों की लड़ाई का यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया में स्कोटिया वाइल्डलाइफ सेंचुरी का है। एक मिनट के इस छोटे से और रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो में दो खतरनाक सांप एक दूसरे के ऊपर बुरी तरह टूट रहे हैं। हालांकि वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि ये दोनों सांप यहीं नहीं रुके और करीब एक घंटे तक आपस में लड़ते रहे।

टली मोयल ने रिकॉर्ड किया वीडियो

टली मोयल ने रिकॉर्ड किया वीडियो

इस वीडियो को इकोलॉजिस्ट टली मोयल ने अपने कैमरे से रिकॉर्ड किया है। टली मोयल ने बताया कि वीडियो में जो सांप आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं, वो मुलगा प्रजाति के सांप हैं। टली मोयल के मुताबिक, मेटिंग के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और अक्सर नर सांप जंगल के भीतर अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए इसी तरीके से आपस में लड़ते हैं।

मादा सांप पर हक जमाने के लिए लड़ाई

मादा सांप पर हक जमाने के लिए लड़ाई

टली मोयल ने बताया, 'बसंत के मौसम की शुरुआत के साथ ही सांपों का मेटिंग सेशन भी शुरू हो जाता है। नर सांप आपस में लड़ते हैं...अपना प्रभुत्व स्थापित करने के लिए ये सांप एक दूसरे के ऊपर हमला करते हैं और मादा सांप के साथ मेटिंग के लिए उसके ऊपर अधिकार हासिल करते हैं। करीब एक घंटे तक आपस में लड़ते रहे इन सांपों के सामने शायद कोई और विकल्प नहीं था।'

'दूसरी बार देखी सांपों की ऐसी जंग'

'दूसरी बार देखी सांपों की ऐसी जंग'

ऑस्ट्रेलियाई वन्यजीव संरक्षण के फेसबुक पेज पर इस वीडियो के कैप्शन में टली मोयल ने आगे बताया, 'हालांकि इस जंगल में मुलगा प्रजाति के सांपों का मिलना बेहद आम बात है, लेकिन दो सांपों का इस तरह खतरनाक तरीके से लड़ना कभी-कभी ही नजर आता है। मेरे साथ ऐसा दूसरी बार है, जब मैंने इस तरह सांपों की लड़ाई देखी है।'

सेंचुरी में दुर्लभ जीवों की बड़ी आबादी

सेंचुरी में दुर्लभ जीवों की बड़ी आबादी

इकोलॉजिस्ट टली मोयल बताते हैं, 'स्कोटिया वाइल्डलाइफ सेंचुरी में कभी भी सुस्त मौसम नहीं होता। 65,000 हेक्टेयर का यह वन्य क्षेत्र काफी बड़े हिस्से को कवर करता है। इस वन्य क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया के ऐसे जंगली जानवरों की सबसे बड़ी आबादी है, जो लगातार खतरे में पड़ते जा रहे हैं।' ऑस्ट्रेलियाई वन्यजीव संरक्षण के फेसबुक पेज पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक कई हजार लोग लाइक कर चुके हैं।

वीडियो पर आए इस तरह के कमेंट

वीडियो पर आए इस तरह के कमेंट

वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों के कमेंट भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं। एन एंडरसन नाम के यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मैंने कई बार इस तरह सांपों को देखा है, लेकिन मुझे लगता था कि दो सांप मेटिंग कर रहे हैं। इस जानकारी के लिए शुक्रिया, मुझे आज पता चला कि ये सांपों के वर्चस्व की लड़ाई होती है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वाकई सांपों की ऐसी लड़ाई देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।'

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- ठेके खुलते ही शराब के नशे में धुत शख्स ने सांप को काटा, जानिए फिर क्या हुआये भी पढ़ें- ठेके खुलते ही शराब के नशे में धुत शख्स ने सांप को काटा, जानिए फिर क्या हुआ

Comments
English summary
Two Poisonous Snakes Fights With Each Other To Establish Their Dominance On Female Snake.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X