क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मलेशिया में रह रहे जाकिर नाईक की मुश्किलें बढ़ीं, दो राज्यों ने पब्लिक में बोलने पर पाबंदी लगाई

Google Oneindia News

क्वालालंपुर। विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक दिन पर दिन शिकंजा कसता जा रहा है। क्योंकि दो और मलेशियाई राज्यों के मलक्का (मेलाका) और केदाह ने जाकिर नाईक पर सार्वजनिक रूप से बोलने और मुस्लिम बहुल दक्षिण पूर्व एशियाई देश में नस्लीय तनाव को उकसाने के आरोप में सार्वजनिक रूप से बोलने और उपदेश देने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी के साथ मलेशियाई, केदाह, सबा, पेनांग, पेरलिस और सारावाक सहित कुल आठ ऐसे मलेशियाई राज्य हो गए जिन्होंने अपनी सीमाओं में जाकिर नाईक के सार्वजनिक रूप से बोलने या फिर उपदेश देने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जाकिर नाईक को लेकर क्या बोले मलेशिया के पीएम

जाकिर नाईक को लेकर क्या बोले मलेशिया के पीएम

दरअसल मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद ने माना है कि जाकिर नाईक ने भारत में नफरत फैलाने वाले भाषण दिए। महाथिर ने नाईक के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि उन्होंने देश में नस्लीय तनाव पैदा करने की कोशिश की। नाईक की स्थायी निवास पर टिप्पणी करते हुए मलेशियाई पीएम ने कहा कि उन्हें अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि विवादास्पद उपदेशक को पीआर का दर्जा किसने दिया और कहा कि स्थिति रखने वालों को राजनीति में भाग लेने की अनुमति नहीं है।

धार्मिक शिक्षक उपदेश दे सकते हैं लेकिन भड़का नहीं सकते

धार्मिक शिक्षक उपदेश दे सकते हैं लेकिन भड़का नहीं सकते

पीएम ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि धार्मिक शिक्षक उपदेश दे सकते हैं लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे। वह चीन को चीन और भारतीयों को वापस भारत भेजने की बात कर रहे थे। पीएम ने कहा कि मैंने इस तरह की बातें कभी नहीं की हैं, लेकिन वह (जाकिर नाईक) चीनियों को वापस जाने के लिए कह रहे हैं। यदि आप धर्म के बारे में बात करना चाहते हैं तो आगे बढ़ें, हमे कोई दिक्कत नहीं, हम रोकना भी नहीं चाहते। लेकिन यह स्पष्ट है कि मलेशिया नस्लीय राजनीति में शामिल होना नहीं चाहता है। वे नस्लीय भावनाओं को भड़का रहे जो कि गलत है।

'हम कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे'

'हम कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे'

पीएम महाथिर ने कहा कि पुलिस उस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उनके भाषण तनाव पैदा कर रहे हैं। हालांकि पीएम ने जोर देकर कहा कि उनकी राय में नाईक स्पष्ट रूप से नस्लीय का सहारा लेकर भड़का रहा था। वहीं मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हम जो भी कार्रवाई करेंगे वह कानून के अनुसार होगी। क्योंकि यह सरकार कानून का सम्मान करती है। दूसरी ओर से मलेशिया में नस्लीय टिप्पणी मामले में मुस्लिम धर्मगुरु जारिक नाइक की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सीआईडी डायरेक्टर दाटुक हुजिर मोहम्मद ने बताया कि नाईक का सोमवार को दूसरी बार अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस मुख्यालय में बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी पहचान पत्र के साथ हिंदुस्तान में घुसा अफगानी आतंकी, गुजरात ATS ने जारी किया स्केच

Comments
English summary
two more Malaysia states ban Zakir Naik from speaking in public
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X