क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वीडन में चोरों ने उड़ाए 16वीं सदी के शाही मुकुट, फिल्मी अंदाज में स्पीडबोट से हुए फरार

Google Oneindia News

स्टॉकहोम। स्वीडन में चोरी की चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां दो चोरों ने 16वीं सदी के शाही घराने के महंगे मुकुट पर हाथ साफ कर दिया। चोरी किए गए मुकुट का ऐतिहासिक महत्व है, ऐसे में जिस तरह से ये घटना हुई हंगामा मच गया। पूरी वारदात को बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में इन चोरों ने अंजाम तक पहुंचाया। दरअसल शाही मुकुट चुराने के बाद दोनों चोर स्पीडबोट के जरिए घटना वाली जगह से फरार हो गए। फिलहाल स्वीडन की पुलिस वारदात को अंजाम देने वालों की तलाश में जुट गई है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- 10 रुपये का सिक्का लेने से दुकानदार ने किया इंकार, कोर्ट ने सुनाई ये सजा </strong>इसे भी पढ़ें:- 10 रुपये का सिक्का लेने से दुकानदार ने किया इंकार, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

प्रदर्शनी के दौरान चोरों ने की वारदात

प्रदर्शनी के दौरान चोरों ने की वारदात

चोरी की ये चौंकाने वाली घटना स्वीडन के कैथेड्रल इलाके में हुई। ये शहर स्टॉकहोम से करीब 60 किलोमीटर दूर है। पुलिस ने बताया कि चोरों ने जिन मुकुट को चुराया है वो किंग कार्ल IX और क्वीन क्रिस्टिना के मुकुट थे। ये दोनों मुकुट 16वीं सदी के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि किंग का मुकुट सोने का था और उसमें महंगे क्रिस्टल और मोती की सजावट थी, वहीं क्वीन क्रिस्टिना का मुकुट सोने का था लेकिन थोड़ा छोटा था। इसमें महंगे पत्थर और मोती लगे हुए थे।

16वीं सदी के किंग और क्वीन के शाही मुकुट हुए चोरी

16वीं सदी के किंग और क्वीन के शाही मुकुट हुए चोरी

पुलिस ने बताया कि चोरों ने जिस समय वारदात को अंजाम दिया उस समय इन मुकुट को कैथेड्रल में एक प्रदर्शनी में रखा गया था। चोरी के दौरान भी वहां बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शनी देखने के लिए पहुंचे हुए थे। हालांकि चोरों ने बड़ी सावधानी से पहले सिक्यॉरिटी ग्लास तोड़ा और फिर मुकुट और दूसरे बेशकीमती गहनों चुराकर फरार हो गए। घटना वाली जगह से भागने के लिए उन्होंने जेट स्कीज का इस्तेमाल किया। बाहर आकर वो स्पीडबोट से भाग गए।

'चोरी हुए शाही मुकुट का ऐतिहासिक महत्व'

'चोरी हुए शाही मुकुट का ऐतिहासिक महत्व'

पुलिस ने बताया कि चोरी के दौरान भी वहां बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शनी देखने के लिए पहुंचे हुए थे। हालांकि चोरों ने बड़ी सावधानी से पहले सिक्योरिटी ग्लास तोड़ा और फिर मुकुट और दूसरे बेशकीमती गहनों चुराकर फरार हो गए। घटना वाली जगह से भागने के लिए उन्होंने जेट स्कीज का इस्तेमाल किया। बाहर आकर वो स्पीडबोट से भाग गए।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा जांच अभियान

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा जांच अभियान

पुलिस ने बताया कि जो भी सामान चोरी हुए हैं उनकी कीमत अनमोल है। चोरी हुए शाही मुकुट का ऐतिहासिक महत्व है। ऐसे में इस बात की संभावना कम ही लग रही इनकी चोरी पैसों के लिए की गई है। पुलिस के मुताबिक चोरी का सामान राष्ट्रीय संपदा है और इसकी बहुत कम ही संभावना है कि इसका कोई खरीदार मिल सके। फिलहाल पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जांच अभियान चला रखा है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- खुदाई में मिले टीपू सुल्तान के 1000 से ज्यादा रॉकेट, हड़कंप </strong>इसे भी पढ़ें:- खुदाई में मिले टीपू सुल्तान के 1000 से ज्यादा रॉकेट, हड़कंप

Comments
English summary
Two men snatched two 'priceless' gold crowns flee in speedboat Swedish town.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X