क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अल सल्वाडोर के दो लाख लोग वापस जाएं: अमरीका

व्हाइट हाउस ने कहा है कि अल सल्वाडोर के दो लाख नागरिकों को अमरीका छोड़ना होगा.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन करके प्रवासी
Getty Images
व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन करके प्रवासी

ट्रंप प्रशासन ने एलान किया है कि अमरीका अल सल्वाडोर के लगभग दो लाख लोगों को दी गई अपने यहां रहने और काम करने की अनुमति को रद्द कर देगा.

2001 में मध्य अमरीकी देश अल सल्वाडोर में लगातार आए भूकंपों के बाद इन लोगों को मानवतावादी कार्यक्रम टेंपररी प्रॉटेक्टेड स्टेटस (टीपीएस) दिया गया था.

गिरफ़्तारी के बाद वापस भेजे जाने से बचने के लिए अल सल्वाडोर के प्रवासियों के पास 2019 तक का वक़्त है.

ट्रंप प्रशासन ने पहले ही हैती और निकारागुआ के हज़ारों लोगों से टीपीएस सुरक्षा वापस ले ली है.

अल सल्वाडोर के लोगों को मिली सुरक्षा सोमवार को ख़त्म होने वाली थी. अपने देश में आई प्राकृतिक आपदा के प्रभावों के कारण ये लोग दो दशकों से अपना प्रॉटेक्टेड स्टेटस बचाने में कामयाब रहे थे.

सल्वाडोर
Getty Images
सल्वाडोर

डिपार्टमेंट ऑफ़ होमलैंड सिक्यॉरिटी के मुताबिक़ अल सल्वाडोर के लोगों के पास अमरीका में रहने का क़ानूनी तरीक़ा तलाशने के लिए 9 सितंबर 2019 तक का वक़्त होगा नहीं तो उन्हें देश छोड़ना होगा.

क्या है टेंपररी प्रॉटेक्टेड स्टेटस?

1990 में शुरू किए गए इस कार्यक्रम में के तहत विभिन्न देशों के प्रवासियों को क़ानूनी रूप से अमरीका में रहने और काम करने का अधिकार मिलता है, भले ही वे क़ानूनी रूप से देश में दाखिल हुए हों या नहीं.

यह अधिकार उन्हीं देशों के नागरिकों को दिया जाता है जो सशस्त्र संघर्ष, प्राकृतिक आपदा या फिर महामारी से प्रभावित हुए हों.

अमरीका में अल सल्वाडोर के दो लाख प्रवासी हैं. टीपीएस पाने वाला यह सबसे बड़ा समूह है.

सल्वाडोर
Getty Images
सल्वाडोर

राष्ट्रपति जॉर्ज बुश द्वारा इस क़ानून को लाए जाने के बाद से लेकर अब तक अमरीका में 10 देशों के तीन लाख प्रवासियों को टीपीएस सुरक्षा दी गई है.

अल सल्वाडोर के लोगों को मार्च 2001 में टीपीएस दिया गया था जब दो भूकंपों में 1000 लोगों की मौत हो गई थी और भीषण तबाही मची थी.

इसके बाद 15 साल तक अमरीकी राष्ट्रपतियों ने कई बार इस कार्यक्रम को जारी रखा.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Two lakh people returning to El Salvador USA
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X