क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब पेंग्विन्स को मिल गया कैमरा तो खुद का बनाया शानदार सेल्फी VIDEO, हुआ वायरल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनिया में सिर्फ इंसान ही नहीं जानवर भी सेल्फी के दीवाने हैं। हाल ही में एक पेंग्विन के जोड़े की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पेंग्विन जोड़े ने ऑस्ट्रेलिया के मॉसन रिसर्च स्टेशन के बाहर पड़े एक कैमरे पर 38 सेकेंड एक सेल्फी वीडियो बनाया। वैसे जानवरों के सेल्फी लेने का यह सिलसिला नया नहीं है। इससे पहले कॉपीराइट विवाद वाली बंदर की सेल्फी भी खूब लोकप्रिय हुई थी। इसके अलावा थाईलैंड में हाथी की एक सेल्फी ने भी खूब चर्चा बटोरी थी।

पेंग्विन्स की एक कॉलोनी के पास अपना कैमरा छोड़ा

पेंग्विन्स की एक कॉलोनी के पास अपना कैमरा छोड़ा

अंटार्कटिका गए एक ग्रुप के मेंबर एडी गॉल्ट ने पेंग्विन्स की एक कॉलोनी के पास अपना कैमरा छोड़ दिया था, जिसमें यह वीडियो रेकॉर्ड हो गया। जिसके बाद पेंग्विन के एक जोड़े ने इसमें अपना सेल्फी विडियो रिकॉर्ड किया। इन दो पेंग्विन का सेल्फी वीडियो सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं। एडी गॉल्ट ने कहा, 'पेंग्विन्स ने अपना सेल्फी विडियो बनाने में जरा सी भी देरी नहीं की।' यह वीडियो फेसबुक, यूट्यूब समेत कई सोशल मीडिया अब काफी वायरल हो चुका है लोगों इस क्यूट वीडियो लोग जमकर शेयर कर रहे हैं।

 हाथी की 'एल्फी'

हाथी की 'एल्फी'

टीम द्वारा पोस्ट फुटेज में दो पेंग्विन को कैमरे के इर्द-गिर्द मंडराते देखा जा सकता है। वह कैमरे को देखते हैं, उसके ऊपर चढ़ जाती हैं और सिर हिलाते हुए सीधे लेंस में झाकती हैं। साल 2015 में थाईलैंड के एक हाथी के सेल्फी स्टाइल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। हाथी की इस सेल्फी को 'एल्फी' के नाम से संबोधित किया गया था। यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के पूर्व छात्र क्रिस्टिन लेब्लैंक ने इसे पोस्ट किया था। यह एल्फी दक्षिणपूर्व थाईलैंड के कोह फांगान द्वीप पर ली गई थी।

बंदर की कॉपीराइट वाली सेल्फी

बंदर की कॉपीराइट वाली सेल्फी

इंडोनेशिया के दांत दिखाने वाली बंदर की सेल्फी भी काफी फेमस हुई थी। जिसके बाद पेटा ने इस फोटो पर बंदर की ओर से कॉपीराइट क्लेम कर दिया था। वर्ष 2011 में सुलावेसी द्वीप पर नारूतो ने ब्रिटिश नेचर फोटोग्राफर डेविड स्लेटर के लगाये एक कैमरे की लेंस की ओर घूरते हुए कैमरे का बटन दबा दिया था। पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने ही इस बंदर की सेल्फी का मामला उठाया था।

<strong>लंदन, फ्रांस और दुबई में भी अमिताभ-जया के बैंक खाते, जानिए विदेशी खातों में कितनी है रकम?</strong>लंदन, फ्रांस और दुबई में भी अमिताभ-जया के बैंक खाते, जानिए विदेशी खातों में कितनी है रकम?

Comments
English summary
Two emperor penguins in Antarctica captured a short selfie video of themselves
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X