क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के अकाउंट को ट्विटर ने किया बंद

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया। ट्विटर की ओर से डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के अकाउंट को बंद किए जाने का फैसला उनके द्वारा साझा किए गए एक वीडियो के बाद लिया गया। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमे डॉक्टर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा और मास्क के इस्तेमाल को लेकर बात कर रहे हैं। इस वीडियो में डॉक्टर ने गलत दावे किए हैं, जिसके चलते ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का अकाउंट ब्लॉक कर दिया।

trump

मास्क की जरूरत नहीं

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने जो वीडियो साझा किया था, उसमे डॉक्टर ने कोरोना के इलाज को लेकर गलत दावे किए हैं, साथ ही कहा है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मास्क की कोई जरूरत नहीं है। ट्विटर के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के ट्विटर अकाउंट के कुछ विकल्पों को बंद कर दिया गया है, जिसके बाद वह 12 घंटे के लिए ट्वीट नहीं कर सकते हैं। बता दें को डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने जो वीडियो साझा किया है वह सोमवार को वायरल हो गया था। हालांकि बाद में ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब ने इस वीडियो को डिलीट कर दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने भी किया था रीट्वीट

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने भी एक पोस्ट को रीट्वीट किया था, जिसमे एक वीडियो का लिंक था और इसमे अमेरिका के डीजीस एक्सपर्ट डॉक्टर एंथनी फाउसी पर कई आरोप लगाए गए हैं। ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रीट्वीट किए गए ट्वीट को भी डिलीट कर दिया है। ट्विटर की ओर से कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस वीडियो को रीट्वीट किया है, लेकिन उसे खुद अपलोड नहीं किया, लेकिन उनके बेटे ने ऐसा किया, जिसकी वजह से सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप के बेटे के ट्विटर अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

अभिव्यक्ति की आजादी की हत्या

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के प्रवक्ता ऐंडी सरेबियन ने ट्वीट करके कहा कि ट्विटर ने राष्ट्रपति के बेटे का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। जिसके बाद ट्विटर की ओर से कहा गया कि अकाउंट को स्थायी रूप से सस्पेंड नहीं किया गया है। ट्विटर ने राष्ट्रपति के बेटे से वीडियो को डिलीट करने के लिए कहा था, जिसके बाद कंपनी ने ही इस वीडियो को डिलीट कर दिया। सरेबियन ने सीएनएन को दिए बयान में कहा कि ट्विटर का यह कदम इस बात का सबूत है कि इतनी बड़ी टेक कंपनी ऑनलाइन अभिव्यक्ति की आजादी की हत्या कर रही है।

इसे भी पढ़ें- UAE में जहां रुका था राफेल फाइटर जेट ,उसके नजदीक Iran ने किया मिसाइल हमलाइसे भी पढ़ें- UAE में जहां रुका था राफेल फाइटर जेट ,उसके नजदीक Iran ने किया मिसाइल हमला

Comments
English summary
Twitter restricts Donald Trump Jr's account after he shared a video saying no need of mask to stop the spread of Coronavirus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X