क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तानी नौसेना के लिए युद्धपोत बना रहा है तुर्की

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। तुर्की के राष्‍ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने रविवार को एक नए नौसैनिक युद्धपोत के निर्माण समारोह में हिस्‍सा में लिया। यह युद्धपोत पाकिस्‍तान को बेचा जाना है। तुर्की के समाचार आउटलेट टीआरटी वर्ल्ड ने इस बात की जानकारी दी है। इस मौके पर एर्दोगन ने तुर्की रक्षा उद्योग में एक नए युद्धपोत को भी शामिल किया। तुर्की के राष्ट्रपति के अनुसार, तुर्की दुनिया भर में केवल 10 देशों में से एक था जो राष्ट्रीय क्षमताओं का उपयोग करके युद्धपोतों का निर्माण, डिजाइन और रखरखाव करने में सक्षम था।

पाकिस्‍तानी नौसेना के लिए युद्धपोत बना रहा है तुर्की

तुर्की की एक न्‍यूज वेबसाइट ने दावा किया है कि तुर्की की नौसेना के लिए कमीशन किए गए युद्धपोत का नाम TCG Kinaliada है जबकि पाकिस्तान के लिए बनाया जा रहे वॉरशिप का नाम MILGEM है। इस अवसर पर बोलते हुए, एर्दोगन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान उस नौसैनिक युद्धपोत से लाभान्वित होगा। उन्होंने कहा, "शानदार जीत से समृद्ध हमारी नौसेना भविष्य में इस विरासत को और मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि तुर्की को रक्षा क्षेत्र की उपलब्धियों पर गर्व है। उल्‍लेखनीय है कि जुलाई 2018 में पाकिस्तान नेवी ने तुर्की से चार MILGEM श्रेणी के जहाजों के अधिग्रहण के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था।

कश्मीर पर पाक की भाषा बोल रहा तुर्की

संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी ने अपने संबोधन के बाद साइप्रस के प्रेजिडेंट निकोस अनास्तासियादेस से मुलाकात की। आपको बता दें कि साइप्रस और तुर्की के बीच 1974 से ही विवाद चल रहा है। तुर्की ने 1974 में साइप्रस के उत्तरी हिस्से पर कब्जा कर लिया जिसे स्वायत्त क्षेत्र के तौर पर जाना जाता था। इस पर अधिकार के साथ ही तुर्की ने इस क्षेत्र का नाम टर्किश रिपब्लिक ऑफ नॉर्दन साइप्रस का नाम दिया है। साइप्रस के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने साइप्रस की स्वतंत्रता, संप्रभुता और क्षेत्रीय स्वायत्ता पर जोर दिया। तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के लिए यह मुलाकात असहज करनेवाली तो थी ही। वैसे, तुर्की खुद को भारत का दोस्त कहता रहा है लेकिन उसके नेता एर्दोगन UNGA में अपने भाषण में कश्मीर पर पाकिस्तान की भाषा बोलते दिखे। यही नहीं, तुर्की ने न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (NSG) में भारत की सदस्यता का यह कहकर विरोध किया था कि इस्लामाबाद को सदस्यता दिए बगैर नई दिल्ली को ग्रुप में एंट्री न दी जाए।

Comments
English summary
Turkey begins construction of naval warship for Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X