क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्ड ट्रंप की नई धमकी- अगर WTO अपना तरीका नहीं बदलता है तो हम इसे छोड़ देंगे

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के सबसे बड़े व्यापार संगठन पर हमला बोलते हुए वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूटीओ) को छोड़ने की धमकी दी है। ट्रंप ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर डब्ल्यूटीओ अमेरिका के साथ सही से व्यवहार नहीं करता है, तो अमेरिका उसे छोड़ देगा। अपने ऑवल ऑफिस में गुरुवार को ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा 'अगर वे अपने तरीके नहीं बदलते हैं तो हम डब्ल्यूटीओ से बाहर निकल जाएंगे।' डब्ल्यूटीओ की स्थापना वैश्विक व्यापार के नियम बनाने और तमाम देशों के बीच व्यापारिक विवादों के सुलझाने के लिए हुई थी।

डोनाल्ड ट्रंप ने WTO छोड़ने की दी धमकी

ट्रंप ने आरोप लगाया कि दुनिया अमेरिका के साथ अनुचित ढंग से व्यापार कर रहा है और यह सब डब्ल्यूटीओ ने होने दिया है। ट्रंप ने दुनिया के सबसे बड़े व्यापार संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की धमकी भी दी है। ट्रंप ने कहा कि पिछले माह डब्ल्यूटीओ ने अमेरिका के साथ गलत व्यवहार किया है, जिससे उनके व्यापार को नुकसान हुआ है।

डब्ल्यूटीओ के खिलाफ शिकायतों के अलावा, ट्रंप प्रशासन ने अन्य मेंबर्स पर केस फाइल किया है। इसी सप्ताह अमेरिकी उत्पादों पर रूस द्वारा लगाए नए शुल्क को अमेरिका ने अवैध बताकर अटैक किया था।

दूसरे विश्व युद्ध के बाद से ही इस व्यापार संगनठन को स्थापित करने,व्यापारिक नियम को मजबूत करने और दुनिया की अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाने में अमेरिकी राष्ट्रपतियों की कोशिशों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। यह पहली बार देखने को मिला है, जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने डब्ल्यूटीओ को छोड़ने की धमकी दी है। डब्ल्यूटीओ की स्थापना 1994 में हुई थी।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी अधिकारी ने रूस से रक्षा संबंधों पर दी भारत को चेतावनी, कहा प्रतिबंध न लगने की कोई गारंटी नहीं

Comments
English summary
Trump Threatens To Withdraw US From World Trade Organisation: Report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X