क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रंप की तुर्की को धमकी, सीरिया में हद से बाहर गए तो बर्बाद कर दूंगा

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया से लगती तुर्की की सीमा से अमेरिकी सैनिकों को हटाने के फैसले को सही ठहराते हुए सोमवार को कहा कि क्षेत्र को 'स्थिति से खुद निपटना' होगा और अमेरिका को इस 'बेतुकी अंतहीन युद्ध' से बाहर निकलने की जरूरत है। रविवार देर शाम को अमेरिका ने सीरिया की उत्तरी सीमा के अहम ठिकानों से अपने सैनिकों को हटाने की घोषणा की थी। इसी बीच ट्रंप ने तुर्की को धमकी दी कि अगर सीरिया में तुर्की हद से बाहर जाता है तो वह उसकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देगा।

Recommended Video

America के निशाने अब Turkey, जानें President Donald Trump ने क्यों दी धमकी | वनइंडिया हिंदी
Trump threatened Turkey, says obliterate Turkey s economy if it goes off limits in Syria

व्हाइट हाउस ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, तुर्की लंबे समय से तैयार की गई योजना के साथ जल्द ही उत्तरी सीरिया में आगे बढ़ेगा। बयान में कहा गया, अमेरिकी सशस्त्र बल इस अभियान में न तो शामिल होंगे, न मदद करेंगे, और आईएसआईएस के क्षेत्रीय 'खलीफा' को हराने वाली संयुक्त राज्य अमेरिका की सेनाएं अब इस क्षेत्र से अलग रहेंगी। बयान जारी होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति और तुर्की के उनके समकक्ष रजब तैयब एर्दोआन के बीच फोन पर बातचीत हुई।

इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट किया कि तुर्की, यूरोप, सीरिया, ईरान, इराक, रूस और कुर्दों को स्थिति से खुद निपटना होगा और वे अपने-अपने क्षेत्रों से पकड़े गए आईएस के लड़ाकों के साथ जो करना चाहते हैं, वो करें। उन्होंने कहा कि ज्यादातर युद्ध कबायलियों के बीच हो रहे हें और इस बेतुके अंतहीन युद्ध से निकलने का वक्त है और हमें सैनिकों को वापस घर बुलाना है। हम वह लड़ाई लड़ते हैं जो हमारे हित की होती है और सिर्फ जीतने के लिए लड़ते हैं।

खबरों के मुताबिक, उत्तरी सीरिया में अमेरिका के 1,000 सैनिक हैं, जिनमें से 100 से 150 सीरिया-तुर्की सीमावर्ती क्षेत्रों में हैं। अमेरिका तुर्की के हमले से पहले उन्हें वहां से निकाल रहा है। बीते दिसंबर में ट्रंप ने सीरिया से अमेरिकी फौज को वापस बुलाने की बात कही थी। इसके लिए उनकी बड़ी आलोचना हुई थी। इस फैसले के बाद रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने इस्तीफा दे दिया था।

UP कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, अजय कुमार लल्लू बनाए गए नए प्रदेश अध्यक्षUP कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, अजय कुमार लल्लू बनाए गए नए प्रदेश अध्यक्ष

Comments
English summary
Trump threatened Turkey, says obliterate Turkey s economy if it goes off limits in Syria
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X