क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Trump Impeachment: पेंस ने ट्रम्प को नहीं हटाया तो जल्द महाभियोग लाएंगे डेमोक्रेट

Google Oneindia News

Trump Impeachment: वाशिंगटन डीसी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल के गिनती के बचे हुए दिन अब आसान नहीं रहने वाले हैं। कैपिटल बिल्डिंग में ट्रम्प समर्थकों के उत्पात के बाद अब डेमोक्रेट उनके खिलाफ महाभियोग लाने का पूरा मन बना चुके हैं। हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने रविवार को कहा कि अगर उपराष्ट्रपति माइक पेंस उन्हें हटाने के लिए कदम नहीं बढ़ाते हैं तो हाउस में जल्द से जल्द राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव लाया जाएगा। डेमोक्रेट के प्रभाव वाले हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में ये प्रस्ताव आने में कोई समस्या नहीं होने वाली है। अगर ऐसा होता है तो डोनाल्ड ट्रम्प पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे जिनके खिलाफ दो बार महाभियोग की कार्यवाही शुरू की जाएगी।

हाउस में पारित किया जाएगा प्रस्ताव

हाउस में पारित किया जाएगा प्रस्ताव

स्पीकर पेलोसी ने कहा कि सोमवार सुबह हाउस की बैठक में पेंस और ट्रम्प के मंत्रीमण्डल को 25वां संशोधन लागू करने और ट्रम्प को पद से हटाने के लिए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करने का प्रयास करेगा। पेलोसी ने आगे कहा कि आशा है कि रिपब्लिकन इसका विरोध नहीं करेंगे लेकिन यदि प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित नहीं होता है तो मंगलवार को इस पर सदन में वोटिंग की जाएगी।

प्रस्ताव में उपराष्ट्रपति पेंस से 24 घंटे में जवाब देने को कहा जाएगा अगर ऐसा नहीं होता है तो हाउस राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करेगा। अपने डेमोक्रेटिक सहयोगियों को लिखे पत्र में नैंसी पेलोसी ने लिखा हम सदन के पटल पर महाभियोग का कानून लाएंगे।

ट्रंप के रहते बढ़ रहा खतरा- पेलोसी

ट्रंप के रहते बढ़ रहा खतरा- पेलोसी

पेलोसी ने कहा हम हमारे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए तेजी से काम करेंगे क्योंकि यह राष्ट्रपति इन दोनों के लिए एक खतरा है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं इस राष्ट्रपति का हमारे लोकतंत्र पर चल रहे हमले का खतरा और बढ़ता जा रहा है और इसलिए हमें तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।

कैबिनेट बिल्डिंग में दंगों के बाद हाउस डेमोक्रेट राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने को लेकर तेजी से एकजुट हुए हैं। बीते बुधवार को ट्रम्प समर्थकों ने नतीजे पलटने की मांग को लेकर कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा शुरू कर दी थी और कांग्रेस के अंदर घुस गए थे। कैबिनेट बिल्डिंग में ट्रम्प समर्थकों की हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी।

दोबारा चुनाव लड़ने से रोकने की कोशिश

दोबारा चुनाव लड़ने से रोकने की कोशिश

सीबीएस चैनल के कार्यक्रम '60 मिनट' में दिए गए इंटरव्यू में पेलोसी ने कहा कि "25वें संशोधन का विचार पंसद है क्योंकि यह ट्रम्प से छुटकारा दिलाता है। लेकिन महाभियोग लाने की कोशिश के पीछे यह वजह है कि ट्रम्प दोबारा से राष्ट्रपति न बन सकें। कांग्रेस में ट्रम्प के खिलाफ दोबारा महाभियोग लाने के लिए भारी समर्थन है।"

महाभियोग द्वारा हटाने जाने पर कोई व्यक्ति दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं बन सकता है। अमेरिका में बहुत लोगों को आशंका है कि डोनाल्ड ट्रम्प 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं। खासतौर पर जिस तरह से बड़ी संख्या में उनके समर्थन में लोग सड़कों पर उतरे हैं इससे ट्रम्प का हौंसला बढ़ा हुआ है।

कैपिटल हिंसा के समय Trump नतीजे पलटने के लिए सीनेटर्स को कर रहे थे फोनकैपिटल हिंसा के समय Trump नतीजे पलटने के लिए सीनेटर्स को कर रहे थे फोन

Comments
English summary
Trump Impeachment democrat ready to quick move in house
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X