क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रंप ने पॉर्न स्टार को चुप कराने को पैसे देने को कहा था: माइकल कोहेन

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने मैनहैटन कोर्ट में स्वीकार किया है कि उन्होंने चुनाव अभियान से जुड़े वित्तीय नियमों का उल्लंघन किया था.

कोहेन ने दलील दी है कि उन्होंने 'उम्मीदवार' के कहने पर ऐसा किया और इसका मकसद "चुनावों को प्रभावित करना" था.

ट्रंप के पूर्व वकील का यह बयान उस मामले से जुड़ा है जिसमें एक महिला को ट्रंप के साथ उनके कथित रिश्तों पर चुप्पी रखने के लिए पैसे दिए गए थे.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
डोनल्ड ट्रंप
Reuters
डोनल्ड ट्रंप

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने मैनहैटन कोर्ट में स्वीकार किया है कि उन्होंने चुनाव अभियान से जुड़े वित्तीय नियमों का उल्लंघन किया था.

कोहेन ने दलील दी है कि उन्होंने 'उम्मीदवार' के कहने पर ऐसा किया और इसका मकसद "चुनावों को प्रभावित करना" था.

ट्रंप के पूर्व वकील का यह बयान उस मामले से जुड़ा है जिसमें एक महिला को ट्रंप के साथ उनके कथित रिश्तों पर चुप्पी रखने के लिए पैसे दिए गए थे.

51 साल के कोहेन ने आठ गड़बड़ियों को स्वीकार किया है जिसमें टैक्स और बैंक फ्रॉड के मामले शामिल हैं.

मंगलवार को पश्चिमी वर्जिनिया में पहले से तय एक रैली में डोनल्ड ट्रंप ने कोहेन से जुड़े सवालों को नज़रअंदाज कर दिया. व्हाइट हाउस ने भी इस मामले पर भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है.

डोनल्ड ट्रंप
Getty Images
डोनल्ड ट्रंप

कोर्ट में क्या हुआ?

कोहेन ने कहा कि उन्हें "एक उम्मीदवार" ने संघीय चुनावों के क़ानून को नज़रअंदाज करने को कहा था. यह समझा जा रहा है कि वो उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ही थे.

मामले में 51 साल के कोहेन को 65 साल तक जेल में गुजारने पड़ सकते हैं. हालांकि जज विलियम पाउले का कहना है कि उन्हें अधिकतम पांच साल तीन महीने की सजा हो सकती है.

कोहेन को इन मामलों में दोषी ठहराया गया हैः

  • पांच बार टैक्स चोरी
  • एक बार आर्थिक संस्थानों से झूठ बोलना
  • जान-बूझकर कॉर्पोरेट कंपनी को गलत तरीके से एक बार फंडिंग देना
  • उम्मीदवार के कहने पर एक बार गलत तरीके के अभियान चलाना

कोर्ट सजा की घोषणा 12 दिसंबर को करेगी. उन्हें अभी जुर्माना भरने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

कोहेन के कबूलनामे पर कोर्ट ने पूछा कि कहीं आप शराब पीकर या किसी ड्रग के असर में तो अपना अपराध स्वीकार नहीं कर रहे हैं, कोहेन ने जज से कहा कि उन्होंने बीती रात खाने के साथ सिर्फ़ एक ग्लास सिंगल मॉल्ट स्कॉच पी थी.

डोनल्ड ट्रंप
Reuters
डोनल्ड ट्रंप

सरकारी वकील ने क्या कहा?

रिपोर्टरों से बात करते हुए अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि कोहेन के जुर्म बड़े हैं क्योंकि वो एक प्रशिक्षित वकील हैं.

न्यूयॉर्क के दक्षिण ज़िले के सरकारी वकील रॉबर्ट खुज़ामी ने कहा, "कोहेन ने जो किया वो बिलकुल ग़लत है. उन्होंने पेशे का अपमान किया है. वो सोचते थे कि वो कानून से ऊपर हैं और इसके लिए उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी."

कोहेन के धंधों का पिछले कुछ दिनों से जांच चल रही है. उन्होंने पिछले पांच सालों में अपनी कमाई भी छिपाई है.

रॉबर्ट खुज़ामी ने कहा कि कोहेन ने नकली बिल भी पेश किए थे.

पोर्न स्टार
Reuters
पोर्न स्टार

क्या है मामला?

पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स का दावा था कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ उनके रिश्ते रहे हैं.

महिला का असली नाम है स्टेफनी क्लिफोर्ड जो पेशे से एक पॉर्न एक्टर हैं और स्टॉर्मी डेनियल्स नाम से जानी जाती हैं.

वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक ख़बर के अनुसार अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने 2016 में राष्ट्रपति चुनावों से पहले स्टॉर्मी के साथ एक लाख 30 हज़ार डॉलर का समझौता किया था.

खबर में दावा किया गया था कि इस समझौते के तहत वो ट्रंप के साथ अपने संबंधों की बात का सार्वजनिक तौर पर कभी ज़िक्र नहीं करेंगी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Trump had asked to pay money to silence porn star Michael Cohen
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X