क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वर्ल्‍ड बैंक की प्रेसीडेंट बनेंगी पेप्सिको की पूर्व भारतीय CEO इंद्रा नूई, ट्रंप प्रशासन नाम पर कर रहा विचार

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। वर्ल्‍ड बैंक के वर्तमान प्रेसीडेंट जिम योंग किम फरवरी में रिटायर होने वाले हैं। उनके पद के लिए ट्रंप प्रशासन कुछ नामों पर विचार कर रहा है और इन नामों में से एक नाम, इंद्रा नूई का भी है। पेप्‍सीको की पूर्व सीईओ इंद्रा ने 12 वर्षों बाद पिछले वर्ष अगस्‍त में अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था। जिम योंग किम ने ऐलान किया है कि वह एक प्राइवेट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इनवेस्‍टमेंट फर्म से जुड़ने जा रहे हैं और इसलिए अपना पद छोड़ रहे हैं। अमेरिका के अखबार न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने इस बाबत जानकारी दी है। भारत में जन्‍मीं 63 वर्षीय इंद्रा नूई अगर वर्ल्‍ड बैंक की प्रेसीडेंट बनती हैं तो यह निश्चित तौर पर देश के लिए एक एतिहासिक पल होगा। यह भी पढ़ें-स्‍टीव जॉब्‍स के तीन गुरु मंत्रों ने इंद्रा नूई को पहुंचाया सफलता की मंजिल तक

इवांका ने दिया नाम का प्रस्‍ताव

इवांका ने दिया नाम का प्रस्‍ताव

न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की ओर से कहा गया है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप की ओर से नूई के नाम का प्रस्‍ताव दिया गया है। इवांका, प्रेसीडेंट के चयन में अहम रोल अदा कर रही हैं। इस रिपोर्ट में कई लोगों का हवाला दिया गया है जो इस प्रक्रिया से परीचित हैं। उनका कहना है कि वर्ल्‍ड बैंक की टॉप पोस्‍ट के लिए निर्णय प्रक्रिया अभी शुरुआती चरणों में है और हर उम्‍मीदवार को परखा जा रहा है। राष्‍ट्रपति ट्रंप के पास उनका नाम भेजे जाने से पहले उन्‍हें काफी बेहतरी से परखा जाएगा। इसके बाद वह किसी एक नाम पर उनकी मोहर लगेगी। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि अगर ट्रंप प्रशासन नूई के नाम का चयन करता है तो वह इसे स्‍वीकार करेंगी या नहीं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति अकेले वर्ल्‍ड बैंक के प्रेसीडेंट का चयन नहीं कर सकते हैं। इस चयन को बैंक के बोर्ड की मंजूरी मिलना बहुत जरूरी है।

इवांका ने किया नूई को लेकर ट्वीट

इवांका ने किया नूई को लेकर ट्वीट

इवांका ने भी ट्वीट करके इस तरफ एक इशारा किया। उन्‍होंने अपनी ट्वीट में नूई को एक मेंटर और एक प्रेरणा बताया है। इसके साथ ही नूई का नाम संभावित उत्‍तराधिकारियों में शामिल हो गया है। वर्ल्‍ड बैंक के प्रेसीडेंट जिम योंग किम ने जनवरी में अपना पद छोड़ने का ऐलान कर दिया था। जिम तीन वर्षों से इस पद पर थे और उन्‍होंने कार्यकाल के खत्‍म होने से पहले ही अपने इस्‍तीफे के बारे में बता कर सबको हैरानी में डाल दिया था। अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि किम के उत्‍तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया अमेरिका के वित्‍त मंत्री स्‍टीवन म्‍यूशिन, कार्यवाहक चीफ ऑफ स्‍टाफ मिक मुलवाने और इवांका ट्रंप की निगरानी में हो रही है। इवांका के रोल के बारे में व्‍हाइट हाउस की ओर से सोमवार को जानकारी दी गई थी।

इवांका की भूमिका की आलोचना

इवांका की भूमिका की आलोचना

वर्ल्‍ड बैंक के प्रेसीडेंट के चयन में इवांका की भागीदारी की कुछ लोग आलोचना भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह राष्‍ट्रपति की बेटी हैं और उन्‍हें इस तरह से आर्थिक मामलों में शामिल करने का मतलब हितो के टकराव की संभावना भी हो सकता है। इवांका ने अभी तक खुद को अपनी संपत्ति से पूरी तरह से अलग नहीं किया है। मंगलवार को वर्ल्‍ड बैंक के प्रेसीडेंट के लिए ट्रंप की सलाह के बाद कुछ इंटरव्‍यू होने थे। नूई ने ट्रंप की बिजनेस काउंसिल को ज्‍वॉइन किया था लेकिन जल्द ही इस काउंसिल को खत्‍म कर दिया गया क्‍योंकि कई लोग इसे छोड़कर चले गए थे। अगस्‍त 2017 में शैरलॉट्सविले में हुई घटना के लिए जब ट्रंप ने कई पक्षों को जिम्‍मेदार ठहराया तो सीईओज उनसे नाराज हो गए और काउंसिल को अलविदा कहकर चले गए।

ट्रंप की आलोचक रही हैं नूई

ट्रंप की आलोचक रही हैं नूई

साल 2016 में जब ट्रंप ने चुनाव जीता था तो उसके बाद आया नूई का कमेंट भी काफी विवादित था। नूई ने न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की एक कॉन्‍फ्रेंस में कहा था, 'हमारी इंप्‍लॉयीज रो रहे हैं और जो सवाल वे पूछ रहे हैं वे खासतौर पर उदन लोगों की तरफ से आ रहे हैं जो अश्‍वेत हैं और वे पूछ रहे हैं कि क्‍या हम सुरक्षित हैं? महिलाएं पूछ रही हैं क्‍या हम सुरक्षित हैं और एलजीबीटी के लोग अपनी सुरक्षा के बारे में सवाल कर रहे हैं।' नूई ने इसके बाद कहा था कि उन्‍होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्‍हें इस तरह के सवालों का जवाब देना पड़ेगा। हालांकि इसके बाद पेप्सिको की ओर से बयान आया था कि नूई की टिप्‍पणी को गलत समझा गया है। उनका इशारा ग्रुप के इंप्‍लॉईज की ओर से आई प्रतिक्रिया की तरफ था।

Comments
English summary
Trump administration is considering ex Pepsi CEO Indra Nooyi for World Bank President post.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X