क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

36 करोड़ 70 लाख का जैकपॉट जीतने वाली ट्रांसजेंडर की अचानक मौत, लॉटरी की रकम खर्च करने की थी तैयारी

Google Oneindia News

लंदन। इंग्‍लैंड में एक अजीबो-गरीबों घटना हुई है। यहां पर एक ट्रांसजेंडर की मौत का मामला सामने आया है। इस ट्रांसजेंडर की 18 माह पहले ही लॉटरी लगी थी और जैकपॉट में इसे चार मिलियन पौंड यानी 36 करोड़ 70 लाख 12 हजार की रकम ईनाम में मिली थी। इस लॉटरी विनर का नाम मेलिसा एडे है और इसकी उम्र 58 वर्ष थी। मेलिसा एक टैक्‍सी ड्राइवर भी रही हैं। उनकी मंगेतर रेचेल नैसन ने इस बात की जानकारी दी है। रेचेल ने सोमवार को बताया कि शनिवार को अचानक ही मेलिसा की मौत हो गई थी।

Lotto-winner-transgender.jpg

यह भी पढ़ें-गपबाजी करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना, उठाना पड़ेगा कूड़ा यह भी पढ़ें-गपबाजी करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना, उठाना पड़ेगा कूड़ा

केटी प्राइस से होती थी तुलना

मेलिसा को हल का केटी प्राइस भी कहा जाता था। उनकी जिंदगी काफी संघर्षों से भरी थी। बताया जा रहा है कि जिस समय उनकी मौत हुई उन्‍हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। साथ ही उनके सीने में भयंकर दर्द भी हो रहा था। मेलिसा ने मिरर के साथ बातचीत में पिछले हफ्ते कहा था, 'मुझे लगता है कि मेरा समय अब हो गया है। मेरे सीने में दर्द रहता है और मुझे लगता है कि समय पूरा हो गया है।' मेलिसा ने अपनी मंगेतर से कहा था कि वह उन्‍हें बहुत प्‍यार करती हैं और रेचेल हमेशा इस बात को याद रखें। रेचेल ने जब एंबुलेंस को कॉल किया तो पांच मिनट के अंदर ही एंबुलेंस आ गई थी। हालांकि डॉक्‍टरों का कहना है कि मेलिसा को हार्ट अटैक नहीं आया था। मेलिसा ने लॉटरी से मिली रकम में से 50,000 पौंड की मदद से नए दांत लगवाए थे। इसके अलावा लिप फिलर्स और चीक फिलर्स के साथ ही बोटॉक्‍स ट्रीटमेंट भी लिया था। मेलिसा ने एक हफ्ते पहले ह 23 नए दांतों के लिए 42,000 पौंड की रकम खर्च की थी।

खरीदा था आलीशान बंगला

अगले कुछ दिनों में मेलिसा 15,000 पौंड खर्च करके नोज जॉब और फेसलिफ्ट जैसे ट्रीटमेंट भी लेने वाली थीं।30 दिसंबर 2017 को मेलिसा ने 10 पौंड का एक स्‍क्रैचकार्ड खरीदा था। इसके बाद उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई। मेलिसा को कुछ ही दिनों बाद पता लगा कि उन्‍होंने चार मिलियन पौंड का जैकपॉट जीता है। मेलिसा जो कि एक टैक्‍सी ड्राइवर थीं, उन्‍होंने तुरंत ही अपनी ड्राइवर की जॉब छोड़ी थी और 25 साल में पहली बार न्‍यू ईयर मनाने के लिए निकल पड़ी। मेलिसा ने हल में अपने एक कमरे वाले घर की जगह 450,000 पौंड का नया घर अपने और मंगेतर रेचेल के लिए खरीदा था। रेचेल ने जैकपॉट जीतने के तीन दिन पहले ही मेलिसा को शादी के लिए प्रपोज किया था। मेलिसा को ट्रांसजेंडर होने की वजह से परिवार से भी निकाल दिया गया था।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Transgender lottery winner Melissa Ede died suddenly 18 months after winning a jackpot. She was 58 year old.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X