क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोलंबो में 8 सुसाइड ब्‍लास्‍ट के पीछे 9 हमलावर, एक लेडी बॉम्‍बर भी थी शामिल

Google Oneindia News

Recommended Video

Sri Lanka Blast में 8 सुसाइड ब्लास्ट के पीछे 9 हमलावर, 1 महिला हमलावर भी शामिल | वनइंडिया हिंदी

कोलंबो। श्रीलंका पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी कि ईस्‍टर संडे के मौके पर जो आठ सीरियल ब्‍लास्‍ट्स हुए थे उसमें नौ सुसाइड बॉम्‍बर्स शामिल थे। श्रीलंका के डिप्‍टी डिफेंस मिनिस्‍टर रुवान विजयवर्धने की ओर से बताया गया है कि एक सुसाइड बाम्‍बर महिला थी। पुलिस ने आठ हमलावरों की पहचान कर ली है। कोलंबो के तीन फाइव स्‍टार होटल्‍स और चर्चों पर हुए हमलों में अब तक 359 लोगों की मौत हो चुकी है। न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स की ओर से बताया गया है कि हमलों के सिलसिले में अब तक 60 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें-श्रीलंका के पीएम विक्रमसिंघे बोले भारत ने हमलों पर किया था अलर्ट यह भी पढ़ें-श्रीलंका के पीएम विक्रमसिंघे बोले भारत ने हमलों पर किया था अलर्ट

दक्षिण एशिया की सबसे खतरनाक घटना

दक्षिण एशिया की सबसे खतरनाक घटना

श्रीलंका पुलिस की ओर से बताया गया है कि अब तक 18 लोगों का हिरासत में लिया जा चुका। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। हमलों की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है। श्रीलंका की सरकार की ओर से कहा गया था कि हमले 15 मार्च को न्‍यूजीलैंड के क्राइस्‍टचर्च में मस्जिदों पर हुए हमलों की प्रतिक्रियास्‍वरूप अंजाम दिए गए थे। न्‍यूजीलैंड में हुए हमलों में 50 लोगों की मौत हो गई थी। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 21 अप्रैल को हुई घटना को दक्षिण एशिया के इतिहास में अब तक की खतरनाक घटना के तौर पर करार दिया जा रहा है।

मृतकों का आंकड़ा 359 हुआ

मृतकों का आंकड़ा 359 हुआ

पुलिस प्रवक्ता रुवान गुनशेकरा की ओर से बताया गया हमलों में मारे गए लोगों की संख्या भी 321 से बढ़कर 359 हो गई है। करीब 500 लोग अभी घायल हैं। पुलिस की ओर से अभी तक यह नहीं बताया गया है कि तीन होटलों और चार चर्च पर हुए हमलों में मारे गए लोगों का आंकड़ा कितना है। पुलिस की ओर से सारी रात घरों में तलाशी ली गई है और 18 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सीरिया का एक नागरिक भी हिरासत में

सीरिया का एक नागरिक भी हिरासत में

हमलों में अब तक 60 के करीब लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सीरिया का रहने वाला एक व्‍यक्ति भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने भारी संख्‍या में अज्ञात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साल 2014 में जब मुसलमानों को लेकर यहां पर दंगे हुए थे तो उस समय इतनी संख्‍या में लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था।

एक और ब्‍लास्‍ट की खबर से दहशत में लोग

एक और ब्‍लास्‍ट की खबर से दहशत में लोग

कोलंबो में उस समय लोग फिर से दहशत में आ गए जब बुधवार की सुबह सिनेमाहॉल के बाहर विस्‍फोटकों से लदी एक मोटरसाइकिल नजर आई। पहले ऐसी खबरें थीं कि सैवॉय सिनेमाहॉल के बाहर एक ब्‍लास्‍ट हुआ है। लेकिन रक्षा मंत्री विजयवर्धने की ओर से बताया गया कि यह ब्‍लास्‍ट नहीं था। स्‍पेशल टास्‍कफोर्स ने संदिग्‍ध मोटरसाइकिल पर बंधे बम का पता लगाया था। टास्‍कफोर्स सीट को खोलने की कोशिश कर रही थी। ऐसा नहीं होने पर उन्‍होंने एक कंट्रोल्‍ड ब्‍लास्‍ट का फैसला लिया।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
According to Sri Lankan police they have identified eight suicide bombers while total nine bombers were involved in attack including one woman.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X