क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वो 10 देश जहां हैं सबसे ज़्यादा प्रवासी

बीते कुछ सालों में प्रवासियों की संख्या बढ़ी है. जानिए वो कौन से देश हैं जहां सबसे अधिक प्रवासी बसते हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

दुनिया में 50 फीसदी से अधिक प्रवासी केवल 10 देशों में बसते हैं. बीते 25 सालों में दूसरे देशों में बसने वालों में क़रीब 20 फीसदी प्रवासी केवल अमरीका में बसे हैं.

प्रवासी
Getty Images
प्रवासी

संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार अलग-अलग कारणों से दुनिया के लगभग 4.66 करोड़ लोगों ने अपना देश छोड़ कर अमरीका का रुख़ किया.

लेकिन अगर जनसंख्या के आंकड़ों को देखें तो यूनाईटेड अरब अमीरात में सबसे अधिक प्रवासी बसे हैं. यहां की जनसंख्या में 88.4 फीसदी लोग प्रवासी हैं.

ट्रंप के निशाने पर 30 लाख अवैध प्रवासी

'प्रवासी मीठी गोली,' फंसे ट्रंप जूनियर

वो देश जहां बीते 25 सालों से सबसे अधिक प्रवासी पहुंचे हैं

देश साल 1990 साल 1995 साल 2005.. साल 2015..
अमरीका 2.33 करोड़ 2.85 करोड़ 3.93 करोड़ 4.66 करोड़
जर्मनी 0.59 करोड़ 0.75 करोड़ 1.03 करोड़ 1.2 करोड़
रूस 1.15 करोड़ 1.19 करोड़ 1.17 करोड़ 1.16 करोड़
सऊदी अरब 0.5 करोड़ 0.51 करोड़ 0.65 करोड़ 1.02 करोड़
ब्रिटेन 0.37 करोड़ 0.42 करोड़ 0.59 करोड़ 0.85 करोड़
यूनाईटेड अरब अमीरात 0.18 करोड़ 0.18 करोड़ 0.33 करोड़ 0.81 करोड़
कनाडा 0.43 करोड़ 0.49 करोड़ 0.61 करोड़ 0.78 करोड़
फ्रांस 0.59 करोड़ 0.61 करोड़ 0.67 करोड़ 0.78 करोड़
ऑस्ट्रेलिया 0.40 करोड़ 0.42 करोड़ 0.49 करोड़

0.68 करोड़

स्पेन 0.41 करोड़ 0.41 करोड़ 0.41 करोड़ 0.59 करोड़

बीते साल संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट पेश करते हुए संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव यान एलियासन ने कहा था कि हाल के सालों में प्रवासियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है.

उन्होंने कहा कि जहां इस सदी की शुरुआत में 17.3 करोड़ लोगों ने अपना देश छोड़ा, साल 2015 तक 24.4 करोड़ लोग अपना देश छोड़ दूसरे देशों के लिए निकले. इनमें से 2 करोड़ केवल शरणार्थी थे.

जर्मनी में 'तीन लाख और' प्रवासी आ सकते हैं

एर्दोआन: प्रवासी समझौते पर लग सकती है रोक

वो 10 देश जहां की जनसंख्या में सबसे अधिक प्रवासी हैं

देश कुल जनसंख्या में कितने हैं प्रवासी प्रवासियों की संख्या
यूनाईटेड अरब अमीरात 88.4 फीसदी 8,095,126
कतर 75.5 फीसदी 1,687,640
कुवैत 73.64 फीसदी 2,866,136
लिक्टेन्स्टाईन 61.82 फीसदी 23,493
ऐण्डोरा 60.12 फीसदी 42,082
मकाऊ 58.28 फीसदी 342,703
मोनैको 55.37 फीसदी 21,042
बहरीन 51.14 फीसदी 704,137
सिंगापुर 45.39 फीसदी 2,543,638
लक्समबर्ग 43.97 फीसदी 249,325

अमरीका की बात करें तो यहां कुल जनसंख्या में 14.3 फीसदी प्रवासी हैं, वहीं जर्मनी में कुल जनसंख्या में 11.9 फीसदी प्रवासी हैं.

(सभी आंकड़े संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग की रिपोर्ट से)

मर्केल की प्रवासी नीति का टेस्ट!

'प्रवासी ग़ैरक़ानूनी ढंग से यूरोप न आएं'

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Top 10 popular nations for migrants and population of migrants has gone up.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X