क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टाइटैनिक के हीरो दिल्‍ली के वायु प्रदूषण से हुए परेशान, बोले-वादों के बाद भी हवा बनी हुई है जहरीली

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। दिल्‍ली के वायु प्रदूषण पर ज्‍यादातर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज खामोश हैं मगर हॉलीवुड के उस एक्‍टर ने इस पर अपनी आवाज उठाई है जो भारत में भी खासे पॉपुलर हैं। लियोनार्डों डी कैप्रियो जिन्‍हें आपने सुपरहिट फिल्‍म टाइटैनिक में देखा था, उन्‍होंने दिल्‍ली में खराब होती एयर क्‍वालिटी पर चिंता जाहिर की है। इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट के जरिए लियोनार्डो ने खराब हवा को लेकर दिल्‍ली और केंद्र सरकार की शिकायत की है। लियोनार्डो की पोस्‍ट ऐसे समय में आई है जब अगले दो दिनों में दिल्‍ली की हवा में सुधार की जगह इसके और खराब होने की भविष्‍यवाणी की गई है।

इंडिया गेट पर इकट्ठा लोग

इंडिया गेट पर इकट्ठा लोग

ऑस्‍कर विजेता लियोनार्डो ने अपनी इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर लिखा, 1500 से ज्‍यादा लोग इंडिया गेट, नई दिल्‍ली में इकट्ठा हैं और मांग कर रहे हैं शहरों में खतरनाक प्रदूषण के स्‍तरों पर कोई कार्रवाई की जाए।' उन्‍होंने आगे लिखा, 'विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अनुसार, भारत में वायु प्रदूषण की वजह से हर वर्ष 1.5 मिलियन लोगों की मौत हो सकती है। इन आंकड़ों की वजह से भारत में वायु प्रदूषण जान लेने वाला पांचवां सबसे बड़ी वजह बन गया है।' लियोनार्डो की पोस्‍ट यहीं पर खत्‍म नहीं होती है और उन्‍ होंने कई और बातें लिखी हैं।

पर्यावरण को लेकर उठाते हैं आवाज

कैप्रियो ने लिखा, 'हर उम्र के लोग प्रदर्शन में शामिल हैं और इसकी वजह से कार्रवाई को बल मिला है। विरोध प्रदर्शन के कुछ ही घंटों के अंदर भारत के प्रधानमंत्री के ऑफिस की तरफ से एक स्‍पेशल पैनल का गठन किया गया है जो इस मुद्दे का समाधान करेगा। इस पैनल को अगले दो हफ्तों के अंदर अपनी रिपोर्ट देनी होगी।' लियोनार्डो एक क्‍लाइमेट एक्टिविस्‍ट ग्रुप एक्‍सटिन्‍शन रिबीलियन से जुड़े हैं। समय-समय पर वह पर्यावरण से जुड़े मुद्दे पर आवाज उठाते रहते हैं।

अब तक हवा जहरीली

अब तक हवा जहरीली

लियानार्डो ने अपनी पोस्‍ट में लिखा है, 'कई वादों के बाद भी दिल्‍ली की हवा अब तक असुरक्षित है और कार्यकताओं की तरफ से तब तक दबाव बनाया जाता रहेगा जब तक कि वायु प्रदूषण सुरक्षित स्‍तर पर नहीं पहुंच जाता है।' उन्‍होंने उस बच्‍चे की फोटोग्राफ पोस्‍ट में शेयर की है जिसने प्‍लेकार्ड ले रखा है जिस पर लिखा है, 'मुझे एक बेहतर भविष्‍य चाहिए।' सन् 1998 में लियोनार्डो ने, लियोनार्डो डि कैप्रियो फाउंडेशन की शुरुआत की थी। इसका मकसद लोगों में पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर जागरुकता पैदा करना है।

स्‍कूलों को करना पड़ गया बंद

स्‍कूलों को करना पड़ गया बंद

दिल्‍ली की हवा लगातार खतरनाक बनी हुई है और प्रदूषण कर स्‍तर जानलेवा मानक तक पहुंच गया है। तीन नवंबर का एक्‍यूआई ने 494 का स्‍तर छू लिया था और साल 2016 के बाद यह सबसे खतरनाक लेवल पर था। इसके बाद 12 से 14 नवंबर तक भी वायू प्रदूषण का दूसरा खतरनाक राउंड शुरू हुआ और स्‍कूलों तक को बंद कराना पड़ गया। कई दिनों तक स्‍मॉग की आगोश में रहने के बाद दिल्‍ली में दो दिनों में लोगों को कुछ राहत मिली। मगर अब आने वाले दो दिनों में वायू प्रदूषण फिर खतरनाक स्‍तर पर पहुंचेगा।

Comments
English summary
Titanic actor Leonardo DiCaprio concerned about Delhi air pollution says despite promises its still unsafe.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X